scorecardresearch
 

Kaali poster controversy: काली पोस्टर को देखकर दुखी रवि किशन, बोले- सदन में उठेगा मुद्दा, लेकर आऊंगा कड़ा कानून

लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर कर बताया था क‍ि इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्ट‍िवल (Rhythms of Canada) में प्रीम‍ियर किया गया है. इसपर रवि किशन ने कहा कि हिन्दुस्तान में यह फिल्म नहीं देख रहे हैं तो आप फंड करके फॉरेन कंट्री के डायरेक्टर को पकड़कर यह दिखा रहे हैं.

Advertisement
X
रवि किशन
रवि किशन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रवि किशन ने किया काली पोस्टर विवाद पर रिएक्ट
  • साधा डायरेक्टर लीना और टीएमसी सासंद पर निशाना

डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर विवाद जारी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेलेब्स से लेकर आम जनता भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख रही है. एक्टर अनुपम खेर और 'रामायण' के 'राम' उर्फ अरुण गोविल ने भी इस विवाद पर ट्वीट के जरिए अपनी राय रखी है. अब बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने भी काली पोस्टर विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए डायरेक्टर लीना मणिमेकलई पर निशाना साधा है. 

Advertisement

रवि किशन ने साधा निशाना
लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर कर बताया था क‍ि इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्ट‍िवल (Rhythms of Canada) में प्रीम‍ियर किया गया है. इसपर रवि किशन ने कहा कि हिन्दुस्तान में यह फिल्म नहीं देख रहे हैं तो आप फंड करके फॉरेन कंट्री के डायरेक्टर को पकड़कर यह दिखा रहे हैं. फिल्म के पोस्टर को ही इस तरह सेंसेशनल बनाना और गोरे लोगों में उस तरह से स्टैंडिंग ओवेशन लेना, इस तरह लीना ने अपना काम तो कर दिया. वह अपने मंसूबों में भी सफल हो गईं.

हमारे देवी-देवताओं का इस तरह बेइज्जत करना, यह तो कई सालों से चलते देखता आ रहा हूं. साल 2014 के बाद जो जागरूकता आई, डिजिटल इंडिया को लेकर लोगों ने जानना शुरू किया, तभी से कुछ लोगों ने हिंदुओं, देवी-देवताओं को लेकर उनका बहिष्कार करना शुरू कर दिया. मैं खुद एक पंडित का बेटा हूं. बचपन से मैं उन श्लोक के सुनता रहा हूं. मुझे यह पोस्टर देखकर बहुत दुख हुआ. मैं सदन में इस तरह के विवाद पर आवाज उठाऊंगा. 16 तारीख से हमारा सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे लोगों के लिए कठोर कानून लाने की मैं मांग करूंगा. ऐसी फिल्मों को कभी सवेरा न दिखे थिएटर में और इन लोगों को शह न मिले, मैं इसके लिए पूरी कोशिश करूंगा. 

Advertisement

काली फिल्म पोस्टर विवाद के बाद ट्विटर ने हटाया प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई का पोस्ट

रवि किशन ने आगे कहा कि इस पोस्टर के जरिए धर्म का अपमान हुआ है जो कि गलत है. इस लेडी को मैं तो कहूंगा रिबैह सेंटर जाना चाहिए. इस तरह के लोग काफी मानसिक तनाव में जीते हैं. ये लोग लेफ्ट की सोच के साथ-साथ हिंदू हेटर्स भी हो गए हैं. इनकी यह गंदी सोच, इनका आचरण जो बाहर आ रहा है, 100 करोड़ की हिंदुओं की आस्था को हर्ट करने में लगे हैं, हम जैसे लोगों को बहुत हर्ट करता है. इस पोस्टर के जरिए लीना ने कोई आर्ट नहीं दिखाई है. ये केवल गंदे टाइप की सोच के लोग है. 

'काली' के पोस्टर पर फिल्ममेकर का जवाब, बोलीं- अरेस्ट नहीं 'लव यू Leena Manimekalai' डालें'

लीना ने कहा था कि फिल्म शूट होने के बाद एक्टर्स सिगरेट पीकर या ड्रिंक करके चिल करते हैं. इसपर रवि किशन ने कहा कि आप जो सोचते हैं, करते हैं, आपको लगता है कि हर कोई ऐसा ही करता है. अगर इस तरह से हर कोई सिगरेट पीकर चिल करता तो कोई इतना फिट नहीं रहता. इतने सालों तक काम नहीं कर रहा होता. ये सब गंदी सोच है. सिर्फ कवरअप किया जा रहा है. हमारी टीएमसी महिला सासंद भी इस मुद्दे में कूद पड़ीं. उनके भी बयान इतने खराब थे. ये कानून बनाने वाले लोग हैं जो इतनी खराब बातें कर रहे हैं. सबकुछ सुनकर बहुत खराब लगा, दुख हुआ. ये सभी दंगे भड़काने वाली बातें हैं. मुझे आतंकवाद और आतंकवादी सोच से जुड़ी हुई ये चीजें लगती हैं. एक पीसफुल देश में, शांत सरकार के कार्य में इस तरह की चीजें डालना बहुत दुखद है. यह पूरी तरह प्लान्ड नजर आता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement