scorecardresearch
 

'वो पैसे बचाने के लिए वॉल्यूम कम कर देते हैं...' कब्जा हुई फ्लॉप तो डायरेक्टर ने मल्टीप्लेक्स मालिकों को दिया दोष

कन्नड़ स्टार उपेन्द्र की फिल्म 'कब्जा' 17 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. पिछले साल कन्नड़ इंडस्ट्री से निकली पैन हिंदी हिट्स को देखते हुए, 'कब्जा' को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल बहुत बुरा हो चुका है. अब 'कब्जा' के डायरेक्टर ने इस हालत का दोष थिएटर्स मालिकों को दिया है.

Advertisement
X
'कब्जा' में उपेंद्र (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
'कब्जा' में उपेंद्र (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

पिछले साल कन्नड़ इंडस्ट्री से आईं पैन इंडिया फिल्मों ने हिंदी ऑडियंस को भी बेहतरीन एंटरटेनमेंट दिया. KGF 2, 'कांतारा' और 'चार्ली 777' ने सिर्फ जनता के दिलों में जगह ही नहीं बनाई, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जोरदार कमाई की. इसी मोटिवेशन को लेकर कन्नड़ इंडस्ट्री से और भी कई नए प्रोजेक्ट्स पैन इंडिया रिलीज के लिए अनाउंस हुए. उपेन्द्र स्टारर 'कब्जा' ऐसी ही एक फिल्म थी. जब कब्जा का ट्रेलर आया तो सोशल मीडिया पर इसकी बहुत चर्चा हुई. ऐसा लगने लगा कि 'कब्जा' अब अगली बड़ी पैन इंडिया फिल्म होने वाली है. 

Advertisement

17 मार्च की तारीख आई और 'कब्जा' थिएटर्स में रिलीज हुई. मगर फिल्म को जैसा फीका रिस्पॉन्स मिला उसकी उम्मीद किसी को नहीं रही होगी. आज थिएटर्स में 'कब्जा' को 10 दिन पूरे होने वाले हैं, मगर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उस भौकाल के सामने कहीं टिकता नहीं लग रहा जो ट्रेलर आने के बाद बन रहा था.

क्रेडिट: सोशल मीडिया

फीकी शुरुआत के बावजूद फिल्म पर गलत बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताने का भी आरोप लग गया. अब 'कब्जा' के डायरेक्टर आर चंद्रू ने फिल्म फ्लॉप होने के पीछे एक बहुत 'डिफरेंट' कारण बताया है. उन्होंने सीधा मल्टीप्लेक्स मालिकों पर ही आरोप लगा दिया कि वे 'फिल्म को हिट होते नहीं देखना चाहते'. 

'बिजली बिल बचाने के लिए फिल्म की क्वालिटी से छेड़छाड़'
मेट्रो सागा से बात करते हुए चंद्रू ने कहा कि जल्द ही बहुत से थिएटर्स से 'कब्जा' को हटाया जाने वाला है. उन्होंने कहा कि वो डिस्ट्रीब्यूटर्स को कहने वाले हैं कि जहां फिल्म नहीं चल रही वहां से हटा ली जाए क्योंकि अब तक तो सभी लोग फिल्म देख चुके हैं. 'कब्जा' डायरेक्टर ने कहा, 'मैं 50 दिन और 100 दिन फिल्म नहीं चलवाना चाहता. बस जो पैसा लगा है वो वापस आ जाना चाहिए.' 

Advertisement

चंद्रू ने ये भी आरोप लगाया कि मल्टीप्लेक्स मालिक खर्च बचाने के लिए हर फिल्म की वॉल्यूम कम कर देते हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म की ऑडियो फ्रीक्वेंसी बढ़ाने से बिजली का खर्च बढ़ जाता है और इसीलिए वे नहीं चाहते कि हमारी फिल्में कामयाब हों. चंद्रू बोले, 'शो के लिए 5% का वॉल्यूम होता है, लेकिन वो जानबूझकर इसे 3.5% कर देते हैं, जिससे वो कम से कम 10 हजार रुपये बचा लेते हैं. सिर्फ 2 स्पीकर स्विच ऑफ करके वो काफी पैसा बचा लेते हैं. ये कोई गलतफहमी नहीं है. मैंने कई बार ऐसे केस सुने हैं. वो ऐसा करके बस फायदा कमाना चाहते हैं. अगली बार मैं खुद इसमें शामिल होऊंगा और इसे रोकने की कोशिश करूंगा.' 

'कब्जा' के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का झोल! 
चंद्रू की फिल्म 'कब्जा' से जोरदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी. मगर रिलीज के दिन थिएटर्स का हाल देखने वाले कई ट्रेड एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया कि 'कब्जा' का ऑल इंडिया ओपनिंग कलेक्शन 10 करोड़ के करीब रह सकता है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट कहती है कि फिल्म फाइनल ओपनिंग कलेक्शन 10.35 करोड़ रुपये रहा. कई दूसरी रिपोर्ट्स ने भी फिल्म का इंडिया कलेक्शन 11 करोड़ के आसपास बताया.

क्रेडिट: सोशल मीडिया

ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि 'कब्जा' का वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन भी 15 करोड़ रुपये से कम रहा. लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर खूब चला जिसमें ओपनिंग डे कलेक्शन 26 करोड़ होने का दावा किया गया. इस पोस्टर पर मेकर्स के नाम और प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल लोगो भी थे. आंकड़ों में इतना बड़ा अंतर होने को शक की नजर से देखा जाने लगा.

Advertisement

कई रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि चंद्रू ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ये पोस्टर शेयर किया था, लेकिन बाद में ट्रोल होने के डर से इसे हटा लिया. फिलहाल उनकी ट्विटर टाइमलाइन पर ऐसा कोई पोस्टर नहीं है. मगर चंद्रू ने कुछ दिन पहले एक यूजर का ट्वीट शेयर किया है, जिसमें दावा है कि फिल्म 2 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताने वाली कई वेबसाइट और ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि शनिवार यानी रिलीज के 9वें दिन तक 'कब्जा' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंचा है. फिल्म की नाकामी के लिए तो चंद्रू मल्टीप्लेक्स मालिकों को दोषी ठहरा ही चुके हैं. आने वाले दिनों पर नजर इस बात पर जरूर रहेगी कि आंकड़ों के इस झोल के पीछे चंद्रू क्या दिलचस्प कारण बताते हैं! 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement