scorecardresearch
 

सुशांत केस: जमानत पर छूटे ड्रग पैडलर कैजान, 4 द‍िन की कस्टडी में शोव‍िक-सैमुअल

शोविक, सैमुएल मिरांडा के अलावा तीसरे अभियुक्त कैजान इब्राहिम को एस्पालेड कोर्ट से जमानत मिल गई है. थोड़ी देर पहले कैजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के फैसला सुनाया गया था. हालांकि अब उन्हें जमानत मिल गई है.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती-शोविक चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती-शोविक चक्रवर्ती

सुशांत केस में नार्कोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के बाद शन‍िवार को एस्पालेड कोर्ट ने ड्रग पैडलर कैजान इब्राहिम, रिया चक्रवर्ती शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा पर फैसला सुनाया है. शोविक और मिरांडा को 4 दिन की कस्टडी में रखने का आदेश दिया गया तो वहीं कैजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया था. हालांकि अब कैजान इब्राहिम को एस्पालेड कोर्ट से जमानत मिल गई है. 

Advertisement

शुक्रवार को एनसीबी की बड़ी कार्रवाई के दौरान ड्रग पैडलर कैजान इब्राहिम से पूछताछ की गई थी. कैजान इब्राहिम भी सुशांत मामले में एक बड़ा नाम बनकर सामने आया था. इस शख्स के रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक संग संबध रहे हैं. एनसीबी ने इसे 3 सितंबर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान एक अन्य ड्रग पैडलर बसित ने ही कैजान का भी जिक्र किया था और बताया था कि वो भी ड्रग्स के इस धंधे में जुड़ा हुआ है. एनसीबी ने कैजान का मोबाइल फोन जब्त कर लिया था. बता दें कि कैजान असल में एक ब्रोकर है.

शन‍िवार को सुशांत केस के ड्रग एंगल पर पाए गए सभी आरोपियों को NCB दफ्तर ले जाया गया था. यहां उनकी कस्टोडियल इन्क्वायरी होनी है. जांच में आरोपियों से ड्रग्स की लेनदेन से जुड़े सवाल किए गए. किसने खरीदा? पैसे कौन देता था? कितने पैसे दिए गए? कितना ड्रग्स लिया गया, समेत कई सवालों के जवाब पूछे जाने हैं. साथ ही शोविक से रिया के इसमें रोल को लेकर भी पूछा जाएगा. रिमांड कॉपी में लिखा है कि शोविक और रिया का सामना दीपेश सावंत से भी करवाया जाएगा.

Advertisement

बता दें सुशांत केस में शुक्रवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई. मामले में ड्रग्स एंगल का पर्दाफाश होने के बाद रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस स्टाफ सैमुअल मिरांडा समेत कई ड्रग पैडलर्स का नाम सामने आया था. इसी मामले में एनसीबी ने कैजान, शोविक, सैमुअल को गिरफ्तार कर लिया था. 

 

Advertisement
Advertisement