टॉलीवुड और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं. आने वाले बेबी को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. कुछ दिनों पहले ही काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू ने नन्हे मेहमान के आने की जानकारी दी थी. उन्होंने काजल अग्रवाल की प्रेग्नेंसी के बारे में खुशखबरी दी थी. इसके साथ ही काजल और गौतम एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुए थे, जिसमें काजल का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. अब काजल अग्रवाल ने एक वीडियो शेयर करे आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर बताया है. साथ ही कहा है कि वह इस साल को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं.
वीडियो हो रहा वायरल
काजल अग्रवाल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक प्रेग्नेंसी किट के बारे में बताती नजर आ रही हैं. हालांकि, यह वीडियो प्रमोशनल है, लेकिन इसके साथ जो काजल ने कैप्शन लिखा है, उसपर लोगों की नजर जा रही है. काजल लिखती हैं, "इस साल अपने आने वाले बेबी से मिलने को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं. मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है. मैं आत्मविश्वास से खुद को भरा पाती हूं, क्योंकि मेरी प्रेग्नेंसी जर्नी की शुरुआत सही तरीके से हुई है."
इससे पहले गौतम किचलू ने इंस्टाग्राम पर काजल अग्रवाल की एक फोटो शेयर की थी. फोटो में वह येलो कलर की ड्रेस में नजर आ रही थीं. गौतम ने लिखा था कि 2022, अब हमारा रुख तुम्हारी तरफ है. इसी के साथ गौतम ने एक प्रेग्नेंट लेडी की इमोजी शेयर की थी. बस गौतम के इतना शेयर करने की ही देरी थी कि बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया था.
काजल अग्रवाल के बर्थडे पर पति ने लिखा इमोशनल नोट, शेयर किया रोमांटिक VIDEO
नए साल के साथ ही काजल के फैन्स की खुशियां दोगुनी हो गई हैं. पहले काजल की कुछ पब्लिक अपीयरेंस में और सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में फैन्स ने उनका बेबी बंप नोटिस किया था. इसके बाद से ही इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गई थी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. मगर अब खुलासा हो गया है कि साल 2022 उनके लिए और भी खास होने जा रहा है. काजल की शादी और हनीमून की फोटोज को तो फैन्स ने खूब एंजॉय किया. अब फैन्स उनकी बेबी बंप की फोटोज देखने के लिए बेकरार हैं.