प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' पहले दिन से ही थिएटर्स में दर्शकों की फेवरेट फिल्म बन चुकी है. पहले वीकेंड तो इस फिल्म के लिए मनचाहे शोज में सीट मिलना मुश्किल था. जनता को साइंस-फिक्शन के संसार में माइथोलॉजी का ये कॉम्बिनेशन बहुत इम्प्रेस कर रहा है. और प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे दमदार एक्टर्स का शानदार कम जनता का अटेंशन खूब बांध रहा है.
'कल्कि 2898 AD' देखने के बाद अब दर्शक इसके सीक्वल के लिए तैयार होने लगे हैं. फिल्म की कहानी में जिस बच्चे के आने पर संसार का भविष्य टिका हुआ है, अभी उसका जन्म होना बाकी है. जनता को इम्प्रेस कर चुकी पहली फिल्म तो सिर्फ बिल्ड-अप थी और फिल्म के बड़े मसले अब आने वाले पार्ट्स में खुलेंगे. अब 'कल्कि 2898 AD' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट शेयर की है, जो बहुत एक्साइटिंग हैं.
'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल में होंगी ये चीजें
वैरायटी के साथ एक इंटरव्यू में नाग अश्विन ने अपनी फिल्म के सीक्वल को लेकर कहा कि वो दूसरे पार्ट के लिए 25-30 दिन शूट भी कर चुके हैं. उन्होंने बताया, 'लेकिन अभी बहुत सारा एक्शन बचा हुआ है. ये लगभग एक बिल्कुल नई प्रोडक्शन स्टार्ट करने जैसा है. (कहानी में) हमने जो भी लूज एंड या एंगल छोड़े हैं, उन सबको कम्प्लीट किया जाना है. ऑब्वियसली, सबसे बड़ी चीज होगी इन तीन किरदारों का फेस-ऑफ. यास्किन जो अब गांडीव (अर्जुन का धनुष) उठा सकता है, और ये दो सबसे बड़े योद्धाओं कर्ण और अश्वत्थामा के विरुद्ध सबसे शक्तिशाली अस्त्र है.'
पहली फिल्म में यूज करने पड़े विदेशी टेक्नीशियन
'कल्कि 2898 AD' के बारे में बात करते हुए अश्विन ने बताया, 'ईमानदारी से कहूं तो, जब हमने शुरू किया था तो हम में से किसी को नहीं पता था कि हम अचीव क्या करना चाह रहे हैं. जब हमने ये शुरू कर दिया और डिजाईन को ऑथेंटिक बनाने लगे, इस तरह के एक्शन सीक्वेंस अचीव करने की कोशिश करने लगे, तब हमें (फिल्म के) इस संसार और जटिलताओं का एहसास हुआ. हमने इसी आईडिया के साथ सब शुरू किया था कि हम सबकुछ इंडिया में ही करेंगे. लेकिन आखिरकार हमें दो-तीन विदेशी कम्पनियों की मदद लेनी ही पड़ी.'
'कल्कि 2898 AD' पिछले गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर 8 दिन बिता चुकी ये फिल्म अब 700 करोड़ रुपये से ज्यादा वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. अपने पहले बॉक्स ऑफिस हफ्ते में ही ये फिल्म 2024 में भारत की सबसे बड़ी फिल्म भी बन चुकी है.