scorecardresearch
 

थिएटर्स में कहर ढाएगा प्रभास का तूफान, 'कल्कि 2898 AD' बनाएगी रिकॉर्ड, मिलेगी 200 करोड़ की ओपनिंग!

अबतक सिर्फ दो इंडियन फिल्मों को वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की ओपनिंग मिली है. लेकिन 'कल्कि 2898 AD' से प्रभास, बॉक्स ऑफिस के इस ऊंचे शिखर को फिर से पार कर सकते हैं. हिंदी में भी प्रभास की फिल्म रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है.

Advertisement
X
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास

इंडिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' बस कुछ ही घंटों में थिएटर्स में धमाल मचाती नजर आएगी. फिल्म का फर्स्ट लुक आने के बाद से ही इसके लिए टकटकी लगाए फैन्स का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. 

Advertisement

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर्स ने ऐसा माहौल बना दिया है कि एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद से ही जनता 'कल्कि 2898 AD' के लिए क्रेजी नजर आ रही है. फिल्म का भौकाल ऐसा है कि अब ये सिर्फ एक दमदार ओपनिंग ही नहीं, बल्कि रिकॉर्डतोड़ तूफानी ओपनिंग के लिए तैयार नजर आ रही है. आइए बताते हैं कैसे... 

भारत में धुआंधार ओपनिंग के लिए तैयार 
बुधवार दोपहर तक, फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए ही नेशनल चेन्स में ऑलमोस्ट 85 हजार टिकट बुक हो चुके हैं. जिस तेजी से 'कल्कि 2898 AD' की बुकिंग चल रही है, गुरुवार खत्म होने तक नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 1.5 लाख तक जा सकता है. 

नेशनल चेन्स में 1.45 लाख टिकट की एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई ऋतिक रोशन की 'फाइटर' ने 24.60 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. यानी पूरा चांस है कि 'कल्कि 2898 AD' , 2024 का सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग कलेक्शन कर डाले. प्रभास की फिल्म के फेवर में सबसे बड़ी बात ये है कि नेशनल चेन्स के साथ-साथ, इसे छोटे शहरों के सिंगल स्क्रीन्स में भी बहुत दमदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.  

Advertisement

सैकनिल्क के अनुसार, इंडिया में 'कल्कि 2898 AD' के लिए बुधवार दोपहर तक ऑलमोस्ट 16 लाख टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. इस जोरदार बुकिंग से फिल्म ने 43 करोड़ रुपये से ज्यादा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. 

रिलीज में अभी भी कुछ घंटे बाकी हैं और टिकट ताबड़तोड़ स्पीड से बुक हो रहे हैं. और गुरुवार को पहला शो शुरू होने से पहले तक पूरी संभावना है कि 'कल्कि 2898 AD' का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन ही 50 करोड़ तक पहुंच जाए. ये साफ इशारा है कि सिर्फ इंडिया में ही पहले दिन प्रभास की फिल्म 120-130 करोड़ की रेंज में ओपनिंग ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है.

यूएस में शानदार एडवांस बुकिंग 
'कल्कि 2898 AD' पहली इंडियन फिल्म बन गई है जिसने यूएस में, एडवांस बुकिंग के स्टेज पर ही 3 मिलियन डॉलर ग्रॉस कलेक्शन किया है. फिल्म को मिल रहा रिस्पॉन्स देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि यूएस में इसे 5 मिलियन डॉलर के करीब ओपनिंग मिल सकती है. 

दुनिया भर में दमदार ओपनिंग की तैयारी
फिल्म ट्रेड की जानकारी देने वाले कई सोशल मीडिया हैंडल्स बताते हैं कि यूके में 'RRR' के प्रीमियर (पहले दिन) के लिए 25 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बिके थे. जबकि 'कल्कि 2898 AD' के लिए एडवांस में ही करीब 20 हजार टिकट बिक चुके हैं. इसी तरह जर्मनी में भी फिल्म की बुकिंग रिकॉर्ड बना रही है. इस आधार पर, यूके और यूरोप मिलाकर 'कल्कि 2898 AD' पहले दिन करीब 1 मिलयन डॉलर ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है. 

Advertisement

GCC यानी खाड़ी देशों से भी प्रभास की फिल्म को 1 मिलियन डॉलर का ओपनिंग ग्रॉस मिलने की उम्मीद है. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड और बाकी देशों से भी कुल 1 मिलियन डॉलर ग्रॉस का अनुमान लगाया जा सकता है. 

इस हिसाब से भारत के अलावा, ओवरसीज मार्किट से 'कल्कि 2898 AD' को पहले दिन 8 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 67 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन मिलने का अनुमान लगाया जा सकता है. भारत में फिल्म की अनुमानित ओपनिंग को जोड़ें तो, 'कल्कि 2898 AD' पहले दिन 190 से 200 करोड़ के बीच वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है. 

प्रभास बनाएंगे सबसे बड़ा रिकॉर्ड 
अबतक सिर्फ दो इंडियन फिल्मों को वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की ओपनिंग मिली है. प्रभास की ही 'बाहुबली 2' ने ये कमाल सबसे पहले किया था. इसने 2017 में 214 करोड़ का वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन किया था.

दूसरी बार ये कमाल एस.एस. राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म, 'RRR' (2022) ने किया.  जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म ने 223 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. अगर 'कल्कि 2898 AD' पहले दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार करती है, तो प्रभास अकेले इंडियन स्टार बन जाएंगे जिनके पास ये कमाल करने वाली दो फिल्में होंगी.  

प्रभास अभी तक अकेले इंडियन स्टार हैं जिनकी 4 फिल्में- बाहुबली 2, सालार, आदिपुरुष और साहो; पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी हैं. उनके बाद शाहरुख आते हैं जिनके पास ऐसा करने वाली दो फिल्में हैं, 'पठान' और 'जवान'. रिलीज से कुछ घंटे पहले जिस 'कल्कि 2898 AD' के लिए जैसा माहौल नजर आ रहा है, उससे ये साफ है कि प्रभास कुछ बहुत बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement