scorecardresearch
 

'कल्कि 2898 AD' ने पहले वीकेंड में मचाया बॉक्स ऑफिस पर कहर, 4 दिन में 500 करोड़ पार, हॉलीवुड फिल्म को पछाड़ा

प्रभास की फिल्म जिस स्पीड से आगे बढ़ रही है, उससे ये है कि फिल्म कुछ बड़े रिकॉर्ड बनाने वाली है. बॉक्स ऑफिस ट्रेंड देखते हुए अब ये साफ हो गया है कि 'कल्कि 2898 AD' इंडियन सिनेमा की वो अगली फिल्म होने वाली है जो वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी.

Advertisement
X
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर 'कल्कि 2898 AD' थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटाने में कामयाब हो रही है. गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही ताबड़तोड़ कलेक्शन के साथ शुरुआत की थी. अब इसे रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो गए हैं. पॉजिटिव रिव्यूज और जनता से मिल रहे बेहतरीन वर्ड ऑफ माउथ के साथ आगे बढ़ रही 'कल्कि 2898 AD' ने पहले वीकेंड में ही धमाल मचा दिया है और 2024 की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन गई है. 

Advertisement

प्रभास के स्टारडम ने ढाया कहर
'कल्कि 2898 AD' ने पहले दिन ही 191.5 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी. प्रभास की फिल्म ने 4 दिन लगातार 100 करोड़ रुपये से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. कॉमस्कोर के अनुसार, 'कल्कि 2898 AD' की कमाई 4 दिन में 66 मिलियन डॉलर यानी 550 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है. 

इंडिया में लगाई ट्रिपल सेंचुरी 
'कल्कि 2898 AD' ने पहले 3 दिन में इंडिया में 217 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया था. गुरुवार को 95 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने शुक्रवार को, 57.6 करोड़ का कलेक्शन किया. ओपनिंग के धमाके के बाद दूसरा दिन, कामकाजी होने से ये गिरावट नॉर्मल थी. 

शनिवार के दिन भारत के फाइनल टी20 वर्ल्डकप मैच की वजह से फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ा लेकिन फिर भी शुक्रवार से बेहतर ट्रेंड के साथ 'कल्कि 2898 AD' ने 64.5 करोड़ कमाए. अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रविवार के दिन फिल्म ने 30% से ज्यादा जंप लिया है. 

Advertisement

चौथे दिन प्रभास की फिल्म ने 85 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है. यानी 4 दिन में फिल्म का नेट कलेक्शन अब 302 करोड़ से ज्यादा हो गया है. जबकि ये अभी शुरुआती अनुमान ही है, फाइनल रिपोर्ट्स में ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है. 

इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म
2024 में बॉक्स ऑफिस ने कई बड़ी फिल्मों को फ्लॉप या उम्मीद से कम कमाते देखा है. ऐसे में प्रभास की फिल्म 4 दिन में ही, 2024 की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बन गई है. 

इस साल जहां ऋतिक रोशन की 'फाइटर' ने 358 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था, वहीं तेज सज्जा की 'हनुमान' 350 करोड़ के साथ इससे पीछे थी. कल्कि ने इन दोनों फिल्मों को पहले 3 दिन में ही पार कर दिया था और 4 दिन बाद, इस साल की पहली इंडियन फिल्म बन गई है जिसने 500 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस का आंकड़ा पार किया है.

बड़ी हॉलीवुड फिल्म को भी छोड़ा पीछे 
गुरुवार को रिलीज हुई 'कल्कि 2898 AD' ने वीकेंड में 3 दिनों में वर्ल्डवाइड 43 मिलियन डॉलर यानी ऑलमोस्ट 359 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया. इस कमाई के साथ ये वीकेंड में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे बड़ी फिल्म रही.हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'बैड बॉयज: राइड ऑर डाई', 23 मिलियन डॉलर (करीब 192 करोड़ रुपये) के साथ 'कल्कि 2898 AD' से पीछे रही.  

Advertisement

प्रभास की फिल्म जिस स्पीड से आगे बढ़ रही है, उससे ये तय नजर आ रहा है कि ये जल्द ही इंडियन सिनेमा के कुछ बड़े रिकॉर्ड बनाने वाली है. बॉक्स ऑफिस ट्रेंड देखते हुए अब ये साफ हो गया है कि 'कल्कि 2898 AD' इंडियन सिनेमा की वो अगली फिल्म होने वाली है जो वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. शाहरुख के बाद प्रभास केवल दूसरे सुपरस्टार होंगे जिनके पास 1000 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन वाली दो फिल्में होंगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement