scorecardresearch
 

क्यों नहीं होती कमल हासन-रजनीकांत में लड़ाई, दो दिग्गज के बीच सच में है सब ठीक?

कमल हासन और रजनीकांत तमिल इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. इन दोनों ने लगभग दर्जन भर फिल्मों में साथ काम किया है. आखिरी बार ये दोनों बॉलीवुड के स्टार रहे अमिताभ बच्चन के साथ 'गिरफ्तार' में नजर आए थे.

Advertisement
X
कमल हासन, रजनीकांत
कमल हासन, रजनीकांत

इंडियन सिनेमा के लेजेंड एक्टर्स में से एक कमल हासन इन दिनों धमाकेदार फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में अपने किरदार से लोगों को हैरान कर रहे हैं. फिल्म में विलेन का रोल कर रहे कमल की एक झलक भर ने थिएटर्स में माहौल बना रखा है. दूसरी तरफ कमल की अगली फिल्म 'इंडियन 2' भी थिएटर्स में रिलीज होने की तैयारी में है. 

Advertisement

इसके प्रमोशन पर जुटे कमल हासन ने अब बताया है कि उन्होंने अपनी ही तरह, तमिल सिनेमा के लेजेंड रजनीकांत पर कभी तीखे कमेंट क्यों नहीं किए. कमल हासन और रजनीकांत ने अपने करियर के पीक पर कई फिल्मों में साथ काम किया है. लेकिन आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'गिरफ्तार' (1985) में साथ दिखे इन दोनों लेजेंड्स ने दोबारा साथ नहीं काम किया. कमल ने इस बारे में भी बात की. 

कमल ने माना रजनीकांत से है कॉम्पिटीशन
न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू में कमल ने रजनीकांत के साथ अपने इक्वेशन के बारे में बात की. उनसे पूछा गया कि क्या आने वाले किसी प्रोजेक्ट में वे दोनों, एक-दूसरे की फिल्म में कैमियो करते दिख सकते हैं? 

कमल ने जवाब देते हुए कहा, 'ये कोई नया कॉम्बिनेशन नहीं है. हमने बहुत फिल्में साथ में की हैं. फिर हमने तय किया कि अब साथ काम नहीं करेंगे. हम बाकी कॉम्पिटीटर्स की तरह नहीं हैं. हम दोनों के मेंटोर एक ही थे (स्वर्गीय फिल्ममेकर के. बालाचंदर). और कहीं ऐसा नहीं होता, हम दोनों में कॉम्पिटीशन तो है, खुलेआम. लेकिन जलन की कोई भावना नहीं है और ये दोनों बिल्कुल अलग रास्ते हैं.' 

Advertisement

क्यों नहीं करते शब्दों के तीखे वार 
कमल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए आगे कहा, 'हमने एक और काम किया. हम कभी एक दूसरे पर तीखे कमेंट भी नहीं करते. हमने ये फैसला तब किया था जब हमारी उम्र 20s में थी; ऐसा नहीं है कि हम उम्र के साथ अब समझदार हुए हैं.' 

बता दें, कमल हासन और रजनीकांत तमिल इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. इन दोनों ने लगभग दर्जन भर फिल्मों में साथ काम किया है. आखिरी बार ये दोनों बॉलीवुड के स्टार रहे अमिताभ बच्चन के साथ 'गिरफ्तार' में नजर आए थे. 

कमल ने अब ऑलमोस्ट 40 साल बाद अमिताभ के साथ काम किया है. प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर 'कल्कि 2898 AD' में ये दोनों वेटरन कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. जहां अमिताभ 'कल्कि 2898 AD' में अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं. वहीं कमल इस फिल्म में विलेन 'सुप्रीम यास्किन' के रोल में हैं. 

हालांकि, फिल्म में अभी तक दोनों आमने-सामने नहीं नजर आए हैं. लेकिन फिल्म की एंडिंग और क्लाइमेक्स बताता है कि कमल और अमिताभ 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल में आमने सामने नजर आ सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement