scorecardresearch
 

Sahar Afsha के जबरदस्त डांस से इंप्रेस हुए Pawan Singh, बोले- 'कमरिया लाजवाब लागे'

दोनों ही कलाकार 'कमरिया लाजवाब लागे' गाने के साथ न्याय करते दिख रहे हैं. वीडियो में जिस तरह पवन सिंह, सहर आफसा के ठुमकों पर फिदा दिख रहे हैं. वो देख कर ना जाने कितने लोग दोनों पर हो चुके हैं.

Advertisement
X
पवन सिंह, सहर आफसा
पवन सिंह, सहर आफसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी न्यू सॉन्ग 2022
  • सहर की कमारिया पर फिदा दिखे पवन सिंह

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार (Pawan Singh) फैंस के लिये हमेशा कुछ ना कुछ नया लेकर हाजिर होते रहते हैं. फैंस के लिये एक बार फिर पवन सिंह जबरदस्त गाना लेकर हाजिर हो चुके हैं. पवन सिंह का न्यू सॉन्ग 'कमरिया लाजवाब लागे' (Kamariya Lajawab Laage) रिलीज होते ही म्यूजिक लवर्स के बीच छा चुका है. पवन सिंह का ये गाना इतना पसंद क्यों किया जा रहा है. इसका जवाब तो गाना सुनने के बाद ही मिल सकता है. 

Advertisement

म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह का स्वैग
पवन सिंह के चाहने वालों को पता है कि हर म्यूजिक वीडियो में वो एक अलग अंदाज में नजर आते हैं. फिल्म 'एक दूजे के लिए 2' (Ek Duje ke liye 2) के लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह एकदम टशन में अपनी एक्ट्रेस संग कदम थिरकाते दिख रहे हैं. फिल्म के गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस सहर आफसा की खूबसूरती भी देखने लायक है. 

Sapna Choudhary ने 'पानी छलके' पर लगाए जबरदस्त ठुमके, बोलीं- हम गए कहां जो लौटने की जरूरत पड़े

दोनों ही कलाकार 'कमरिया लाजवाब लागे' गाने के साथ न्याय करते दिख रहे हैं. वीडियो में जिस तरह पवन सिंह, सहर आफसा के ठुमकों पर फिदा दिख रहे हैं. वो देख कर ना जाने कितने लोग दोनों पर फिदा दिख रहे हैं. बस यही वजह है कि पवन सिंह और सहर आफसा के गाने को इतना पसंद किया जा रहा है. कमरिया लाजवाब लागे का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. वहीं गाने के सिंगर खुद पवन सिंह और अंजली यादव गाया है. 

Advertisement

Monalisa के लिए निरहुआ ने आम्रपाली को दिया धोखा, चुपके-चुपके एक्ट्रेस संग किया रोमांस

अगर पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म 'एक दूजे के लिए 2' की बात की जाये, तो ये फिल्म निरहुआ और मधु शर्मा की एक दूजे के लिए’ का सीक्वल है. जिसमें पवन सिंह लीड रोल में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आयेंगे. पवन सिंह के अलावा फिल्म में मधु शर्मा (Madhu Sharma) माया यादव और दीपक सिन्हा भी अहम रोल अदा करते दिखेंगे. 

सोचिये जरा जब लोग फिल्म के गाने को इतना पसंद कर रहे हैं, तो फिल्म क्या कमाल कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement