
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. नौ सितंबर को कंगना रनौत मुंबई पहुंच रही हैं, उससे पहले ही बीएमसी की ओर से एक नोटिस उनके दफ्तर के बाहर लगा दिया गया. मुंबई स्थित ऑफिस में BMC की ओर से कहा गया है कि इसमें गलत तरीके से निर्माण किया गया है, जबकि कंगना ने कहा है कि सबकुछ परमिशन के अनुसार बना है.
बीएमसी के नोटिस में क्या बड़ी बातें हैं और किन मसलों को लेकर आपत्ति जताई गई है, एक नज़र डालें..
इन आपत्तियों के साथ बीएमसी ने कंगना रनौत से जवाब मांगा है कि इन सभी की परमिशन दिखाई जाए और कागज पेश किए जाएं. जवाब दिए जाने तक कंगना से दफ्तर में किसी तरह के बदलाव या रेनोवेशन ना करने की बात कही गई है.
कंगना रनौत को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है, जिसके बाद सबूत पेश ना होने पर BMC एक्शन ले पाएगी. हालांकि, कंगना रनौत ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उनके दफ्तर का निर्माण नियमों के तहत हुआ है.
कंगना बोलीं कि अच्छा हुआ बीएमसी इस बार बुलडोजर नहीं लाई, जिन लोगों ने समर्थन किया उनका शुक्रिया.