सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली कंगना रनौत अब अपनी नई बायोपिक की तैयारी में लग चुकी हैं. जयललिता की बायोपिक के बाद अब कंगना इंदिरा गांधी के किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर साकार करतीं नजर आएंगी. कंगना ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट इसकी जानकारी दी.
इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कंगना लिखती हैं, हर किरदार एक खूबसूरत जर्नी की शुरुआत है. आज हमने बॉडी, फेस स्कैन और कास्ट के साथ आगामी फिल्म इमरजेंसी, इंदिरा गांधी की शुरुआत की है ताकि लुक परफेक्ट हो सके. अपने विजन को स्क्रीन पर जीवंत करने के लिए कई अद्भुत कलाकार एक साथ आ रहे हैं. मणिकर्णिका प्रोडेक्शन की यह बहुत ही खास फिल्म होगी.
'तारक मेहता' के नट्टू काका को हुआ कैंसर, जानें कैसी है तबीयत
'जब तक है जान' में शाहरुख को देखकर बेहोश हो गए थे फैैमिली मैन के JK, जाने पूरा किस्सा
कंगना के बहुत से प्रोजेक्ट्स हैं पाइपलाइन में
बता दें, कंगना पिछली फिल्म मणिकर्णिका में जहां कंगना झांसी की रानी के किरदार को चरितार्थ करतीं नजर आई थीं. तो वहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व एक्ट्रेस रहीं स्वर्गीय जयललिता की बायोपिक थलाइवी में भी कंगना को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं. हालांकि फिल्म बनकर तैयार है और अपनी रिलीज के आस पर है.
दरअसल 'थलाइवी' 23 अप्रैल को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार थी, लेकिन देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण फिल्म की रिलीज डेट को खिसका कर आगे बढ़ा दिया गया है. प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र की मानें तो, उनकी योजना इस साल के अगस्त महीने में थियेटर पर इसे रिलीज करने की है.
थलाइवी के अलावा कंगना फिल्म धाकड़ में भी नजर आने वाली है. इस फिल्म के टीजर में कंगना फुलऑन एक्शन अवतार में नजर आई थीं. रजनीश घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम रोल में होगें. इसके अलावा कंगना के पास तेजस फिल्म भी है.