scorecardresearch
 

Film Wrap: शादी के लिए तैयार कंगना रनौत, मुनव्वर फारुकी को मिली जान से मारने की धमकी

मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में खूब हलचल रही. कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर बड़े खुलासे किए. एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक्ट्रेसेज के साथ कैसा बिहेव करते हैं. वहीं कंगना अपनी शादी के सवाल पर बेहद शरमा गईं. उन्होंने अपने मैरिज प्लान्स का भी खुलासा किया.

Advertisement
X
फिल्म रैप: कंगना रनौत, मुनव्वर फारुकी
फिल्म रैप: कंगना रनौत, मुनव्वर फारुकी

मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में खूब हलचल रही. कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर बड़े खुलासे किए. एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक्ट्रेसेज के साथ कैसा बिहेव करते हैं. वहीं कंगना अपनी शादी के सवाल पर बेहद शरमा गईं. उन्होंने अपने मैरिज प्लान्स का भी खुलासा किया. कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को जान से मारने की धमकी मिली. करण जौहर ने सरोगेसी से पिता बनने पर झेले स्ट्रगल को लेकर भी बात की है. वहीं फराह खान ने राखी सावंत के लिए तीसरा दूल्हा खोज लिया है. वो अपने सर्वेंट दिलीप से उनकी शादी कराने वाली हैं. ऐसी ही और कई बड़ी खबरें पढ़ें हमारे फिल्म रैप में...

बिन शादी बना 2 बच्चों का पिता, अरबपति फिल्म मेकर को हुई समाज की चिंता? बोला- मां ने...

फिल्म मेकर करण जौहर ने साल 2017 में सरोगेसी से बेटे यश और बेटी रूही का वेलकम किया था. वो अकेले ही दोनों की परवरिश कर रहे हैं. लेकिन अकसर ही उनसे बच्चों की मां के बारे में पूछा जाता रहा है. करण ने सिंगल पैरेंट के दर्द और अकेलेपन, साथ ही उठने वाले सभी सवालों पर जवाब दिया है. करण ने लेडी ऑफ फॉर्च्यून- जय मदान से बातचीत में बताया कि उनपर इस सभी बातों का कितना असर पड़ता है लेकिन वो कोशिश करते हैं कि वो कभी कुछ रिग्रेट ना करें. 

पति ने दिया साथ-संवारी जिंदगी, इमोशनल हुईं रुपाली, बोलीं- तुम बिन क्या करती...

अनुपमा शो फेम रुपाली गांगुली वैष्णो देवी के दर पर पहुंचीं और पति अश्विन वर्मा का जन्मदिन मनाया. रुपाली पहाड़ों में पति को गले लगाती दिखीं. एक्ट्रेस ने परिवार के साथ माता के दर्शन किए. उनका बेटा भी साथ दिखा. फोटोज पोस्ट कर एक्ट्रेस ने पति को बर्थडे विश किया और कैप्शन में अपनी फीलिंग्स बयां की. रुपाली ने बताया कि पति अश्विन ने उनका हमेशा साथ दिया है. उन्होंने एक्ट्रेस की जिंदगी को संवारने में पूरी मदद की. 

Advertisement

शादी के ल‍िए तैयार कंगना, बताया कब तक बजेगी शहनाई, लड़के के नाम पर शरमाईं

शादी के सवाल पर कंगना बोलीं- हां, मैं बिल्कुल शादी करना चाहती हूं. इसपर एक्ट्रेस से आगे पूछा गया कि क्या उनकी शादी उनके मौजूदा कार्यकाल के दौरान ही होगी?

ब‍िग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी की जान को खतरा! मिली धमकी, दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मुनव्वर की जान को खतरा है. शनिवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को एक इनपुट मिला था. इसमें कहा गया था कि दिल्ली में प्रोग्राम करने आए मुनव्वर फारूकी को कुछ लोग निशाना बना सकते हैं.

कंगना ने खोली बॉलीवुड की पोल, कैसे बिहेव करते हैं हीरो? बोलीं- घर बुलाते हैं फिर...

एक बार फिर कंगना ने इंडस्ट्री के काले सच से सबको रूबरू कराया है. उनका कहना है इंडस्ट्री में फीमेल मेंबर्स को असॉल्ट किया जाता है.

तीसरी बार दुल्हन बनेंगी राखी? फराह खान ने ढूंढा दूल्हा, 'नौकर' से कराएंगी शादी!

हाल ही में राखी सावंत से दुबई में फिल्ममेकर फराह खान मिलीं. वो उनके घर गईं और राखी के साथ फूड व्लॉग बनाया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement