फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कुछ यूजर्स ने कंगना रनौत के साथ हुए इस वाकये की निंदा की तो वहीं कुछ ऐसे भी थे जो महिला जवान के साथ खड़े नजर आए. इसके अलावा अनुराग कश्यप ने बताया कि कैसे कैसे कमर्शियल सक्सेस की वजह से इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी पर असर पड़ता है.
रणबीर-आलिया के बीच जब होते हैं कलेश, अपनी चलाती हैं एक्ट्रेस, एक्टर बोले- वो खुद को वकील...
करीना कपूर खान संग बातचीत में रणबीर ने कहा था- अगर लड़ाई होती है तो मैं चाहता हूं कि मुझे थोड़ा स्पेस मिले. वहीं, आलिया खुद को उस समय वकील समझने लगती हैं. उन्हें अगर लगता है कि कोई उन्हें बेवजह गलत बता रहा है तो वो खुद का बिना प्वॉइंट प्रूव किए उस इंसान को वहां से जाने नहीं देतीं.
'अगर ये सही लगता है तो रेप-मर्डर भी', थप्पड़ कांड के बाद ट्रोल्स को कंगना रनौत का जवाब
कंगना रनौत के थप्पड़ कांड के वीडियो वायरल हुए, जिनपर सोशल मीडिया यूजर्स के खूब रिएक्शन आए. कुछ यूजर्स ने कंगना रनौत के साथ हुए इस वाकये की निंदा की तो वहीं कुछ ऐसे भी थे जो महिला जवान के साथ खड़े नजर आए. कंगना को ट्रोल भी किया. अब उन ट्रोल्स को कंगना ने जवाब दिया है.
'अपना सामान उठाओ और निकल जाओ', शहजादा धामी से बोले डायरेक्टर राजन शाही, निकाला शो से बाहर
शहजादा ने इमोशनल होते हुए एक इंटरव्यू में उनके साथ हुई गलत चीजों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर राजन शाही ने कभी भी डायरेक्ट उनसे आकर बात नहीं की. इसके उन्होंने एक्टर का कहना है कि डायरेक्टर ने उनकी परवरिश पर सवाल उठा दिए थे.
'सब 500-800 करोड़ कमाना चाहते हैं', बॉलीवुड में फ्लॉप फिल्मों पर बोले अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने बताया कि कैसे कैसे कमर्शियल सक्सेस की वजह से इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा, 'मैंने अक्सर देखा है कि सक्सेस कुछ नया पैदा करने से ज्यादा चीजें बर्बाद करता है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में सब 500-800 करोड़ रुपये कमाना चाहते हैं न कि फिल्म बनाना.
थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत के सपोर्ट में सितारे, शेखर सुमन ने कहा- महिला कर्मी को सजा मिले, अनुपम खेर ये बोले
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनौत के साथ हुई घटना पर हंगामा मचा हुआ है. कई बॉलीवुड सितारे कंगना के सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. अनुपम खेर से लेकर शेखर सुमन तक का कहना है कि कंगना के साथ जो हुआ वो काफी गलत है. इस तरह की वॉयलेंस को स्वीकार नहीं किया जा सकता.