फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. थप्पड़ कांड पर कंगना ने कहा- मैं बिल्कुल सेफ हूं. ठीक हूं. आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ. इसके अलावा माना जा रहा था कि चंदन कुमार ने 'पंचायत' को लिखने के लिए 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है.
एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा? बोलीं 'आप पहले पूछते तो मना करती, पर अब...'
अभी तक लाइमलाइट से दूर रहीं, फिटनेस एक्सपर्ट कृष्णा ने अब बताया है कि उन्होंने स्कीन पर डेब्यू का फैसला कैसे लिया. कृष्णा ने ये भी बताया कि एक्टिंग डेब्यू को लेकर उनका क्या प्लान है. अपने दौर के हिंदी फिल्म स्टार की बेटी कृष्णा ने नेपोटिज्म को लेकर भी बात की.
कंगना को थप्पड़ मारकर चिल्लाई महिला जवान- 'कहती थी 100 रुपये लेकर किसान आंदोलन में बैठी हैं महिलाएं'
कंगना ने इस पूरे मामले पर बयान दिया है. कंगना ने कहा- मैं बिल्कुल सेफ हूं. ठीक हूं. आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ. मैं वहां सिक्यौोरिटी चेक कर के जैसे ही निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी उसने मेरे वहां से क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे फेस पर चांटा मारा और गालियां देने लगी.
अयोध्या पर वायरल हुई फेक पोस्ट पर बोले सोनू निगम- 'इसी गंदगी की वजह से छोड़ा था ट्विटर'
'सोनू निगम' नाम वाले एक अकाउंट से अयोध्या के चुनावी नतीजे को लेकर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट हुई. इस पोस्ट को लेकर लोगों ने सोनू निगम को टारगेट करना शुरू कर दिया. मगर ये अकाउंट सिंगर सोनू निगम का नहीं था.
पवन सिंह की हार से सदमे में पत्नी, बोलीं- टूटे मंदिर बनवाने का वादा किया था...
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार का पवन सिंह का पावर लोकसभा चुनाव में नहीं चल पाया. वो काराकाट सीट से हार गए.
5 करोड़ लेकर लिखी पंचायत 3? राइटर चंदन कुमार बोले- भगवान करे ये सच हो...
माना जा रहा था कि चंदन कुमार ने 'पंचायत' को लिखने के लिए 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है. अब इसे लेकर चंदन ने एक इंटरव्यू में बात की और सच सामने रखा. इसके अलावा उन्होंने आमिर खान की खुद को कॉल आने को लेकर भी बात की.