scorecardresearch
 

Film Wrap: अनुष्का ने दिखाई बेबी बंप की झलक, कंगना की तेजस में नहीं दम

शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए हलचल भरा रहा. कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' रिलीज हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा ने बेबी बंप की झलक दिखा कर फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. बिग बॉस 17 में भी कपल के बीच हर दिन रिश्ते बनते-बिगड़ते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा, कंगना रनौत
अनुष्का शर्मा, कंगना रनौत

शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए हलचल भरा रहा. कंगना रनौत की फिल्म तेजस रिलीज हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा ने बेबी बंप की झलक दिखा कर फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. इधर बिग बॉस में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. फिल्म रैप में जानते हैं आज की बड़ी खबरें. 

Advertisement

Tejas Review: बचकाने डायलॉग-फीके किरदार, कंगना रनौत की 'तेजस' में नहीं कोई दम

कंगना रनौत बॉलीवुड के सबसे विवादित स्टार्स में से एक रही हैं. उन्हें अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. देश और दुनिया में कुछ भी हो रहा हो, उसपर एक्ट्रेस अपनी राय रखने में कभी पीछे नहीं रहतीं. बहुत से लोगों को उनकी ये बात और उनकी कही बातें बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन कम से कम वो ये कह सकते थे कि कंगना रनौत एक अच्छी एक्ट्रेस हैं. लेकिन अगर उन लोगों कंगना की नई फिल्म 'तेजस' देख ली, तो वो ये भी नहीं कह पाएंगे.

अनुष्का ने दिखाई बेबी बंप की झलक, ट्विस्ट देख यूजर्स बोले- वाह भाभीजी

अनुष्का शर्मा ने बेबी बंप की झलक दिखलाते हुए एक फोटो शेयर की है, जो कि खूब वायरल हो रही है. चौंक गए. अरे भई ये अभी की नहीं है. ये तो थ्रोबैक फोटो है. जो अनुष्का की बेटी वामिका के जन्म के पहले की है. 

Advertisement

'शर्म आती है, कुछ तो दिया नहीं शांति तो दे दो', एक्ट्रेस अंकिता पर भड़का पति

बिग बॉस 17 में पावर कपल विक्की जैन और अंकिता लोखंडे जब आए तो फैंस की खुशी पीक पर थी. लेकिन दोनों शो में जिस तरह जा रहे हैं वो पसंद नहीं किया जा रहा है. दोनों रियलिटी शो में अक्सर लड़ते झगड़ते ही नजर आते हैं. प्यार से भरी उनकी केमिस्ट्री बस प्रीमियर नाइट में ही दिखी थी. शो में उनका लव हेट रिलेशनशिप देखने को मिल रहा है.

शादी की परेशानियों में उलझे रणबीर कपूर, पत्नी के कदमों में बैठकर बयां किया दर्द

रणबीर कपूर के फैंस उनकी फिल्म 'एनिमल' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले फिल्म के टीजर ने धूम मचाई. इसके बाद इसका पहला गाना 'हुआ मैं' रिलीज हुआ, जो कि दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहा. अब फिल्म का एक और लेटेस्ट ट्रैक सामने आया है. इस गाने के बोल 'सतरंगा' है, जो इंसान के इमोशन्स को बखूबी बयां कर रहा है. 

'पहले मीडिया ने नंगा किया फिर जेल में हुआ, इस दर्द से टूट गया था' बोले राज कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अपनी फिल्म UT 69 को लेकर चर्चा में हैं. ये उनका बॉलीवुड डेब्यू है. मूवी में उन्होंने जेल में काटे मुश्किल दिनों को रिवील किया है.  पिंकविला से बातचीत में राज ने जेल के दिनों का जिक्र किया. कैसे आर्थर रोड जेल में उन्हें अपमानित होना पड़ा, सबके सामने उनके कपड़े उतारे गए... इन सभी मोमेंट्स पर उन्होंने चर्चा की.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement