साउथ स्टार सूर्या की पहली पैन इंडिया रिलीज 'कंगुवा' को लेकर माहौल बहुत बन रहा था. फिल्म का ट्रेलर, सूर्या का लुक और एक पीरियड कहानी पर जनता का रिस्पॉन्स बहुत सॉलिड आ रहा था. साथ ही विलेन के रोल में बॉबी देओल का होना भी 'कंगुवा' के लिए एक बढ़िया सपोर्टिंग फैक्टर था.
इस माहौल के चलते अनुमान लगाया गया कि सूर्या की फिल्म, तमिल इंडस्ट्री को एक बड़ी पैन इंडिया हिट देने वाली है. मगर पहले ही दिन से फिल्म को जिस तरह शुरुआत मिली वो बहुत निराशाजनक रही. 'कंगुवा' के रिव्यूज बहुत नेगेटिव रहे और फिल्म के खराब स्क्रीनप्ले की वजह से ये ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई. इसलिए फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ भी बहुत नेगेटिव रहा. इसका असर ये हुआ है कि फिल्म पहले ही वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई है.
पहले वीकेंड में ही ठंडी पड़ी 'कंगुवा'
सूर्या की फिल्म गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और पहले दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये के नेट ओपनिंग की. इसमें हिंदी वर्जन का शेयर 3.5 करोड़ रुपये रहा. ये ओपनिंग काफी फीकी थी क्योंकि एडवांस बुकिंग और जनता का माहौल देखते हुए लग रहा था कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ तक कमा सकती है.
नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ ने दूसरे ही दिनी से फिल्म का उक्सान करना शुरू कर दिया. शुक्रवार और शनिवार को फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. रविवार भी फिल्म के लिए कोई बहुत बड़ा कमाल नहीं कर सका और इसे बेहद मामूली से जंप मिली. सैकनिल्क के अनुसार, अनुमान है कि चौथे दिन 'कंगुवा' 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया है.
हिंदी में भी फिल्म का बुरा हाल
'कंगुवा' से हिंदी में अच्छी परफॉरमेंस की उम्मीद की जा रही थी मगर पहले शो के बाद से ही फिल्म ने जनता को निराश करना शुरू कर दिया. हिंदी में पहले दिन 3.5 करोड़ कमाने के बाद शुक्रवार और शनिवार को फिल्म का कुल हिंदी कलेक्शन 5 करोड़ रुपये से कम ही रहा. रविवार को 'कंगुवा' से हिंदी में फिर 3 करोड़ तक के कलेक्शन का अनुमान है.
यानी हिंदी में 'कंगुवा' का कलेक्शन 4 दिन में 10-11 करोड़ रुपये के बीच ही पहुंच पाया है. जबकि फिल्म में बॉबी देओल भी हैं जो हिंदी ऑडियंस के बीच एक बड़ा पॉपुलर नाम हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मेकर्स इस फिल्म को हिंदी में अच्छी खासी स्क्रीनिंग दिलाने में कामयाब हो गए थे. 'कंगुवा' को उत्तर भारत में 2500 से 3000 स्क्रीन्स मिलने का अनुमान है.
4 दिन में 'कंगुवा' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 55 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंचा है. जबकि फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है. ऐसे में 'कंगुवा' सूर्या के खाते में एक बड़ी फ्लॉप बनकर दर्ज होने के रास्ते पर चलती नजर आ रही है.