कांतारा फिल्म एक बार फिर चर्चे में आ गई है. लेकिन इस बार अपने यूनिक कन्टेंट को लेकर नहीं बल्कि एक एक्टर की वजह से. दरअसल कांतारा फेम किशोर कुमार का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. किशोर अपने सोच और सामाजिक मुद्दों को लेकर काफी बेबाक रहे हैं. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने इसे अपने नियमों का उल्लंघन मानते हुए किशोर का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. लेकिन अब इस बात पर बवाल मच गया है.
किशोर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
किशोर कुमार साउथ फिल्मों के तो जाने माने एक्टर हैं ही, साथ ही उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अपने टैलेंट का जलवा दिखाया है. किशोर ओटीटी सीरीज शी में भी लीड रोल कर चुके हैं. कांतारा में किशोर ने फॉरेस्ट पुलिस ऑफिसर मुरलीधर का किरदार निभाया था. किशोर एक्टिंग के साथ साथ सोशल मुद्दों पर भी बात करते हैं. सोशल मीडिया पर अपने विचारों और खुलकर बोलने के लिए जाने वाले एक्टर के खिलाफ ट्विटर ने कार्रवाई की. किशोर के ट्विटर अकाउंट पर पहले 43,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे. जो कि बाद में बढ़कर 66,000 हो गए. हालांकि अभी उनका अकाउंट वेरीफाइड नहीं था.
Twitter has suspended actor Kishore's account. pic.twitter.com/6H8wmhjfYN
— S Shyam Prasad (@ShyamSPrasad) January 1, 2023
किए कई विवादास्पद ट्वीट
कंपनी ने किशोर के द्वारा ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने पर उनका अकाउंट निलंबित कर दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो, किशोर ने साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी के विवादास्पद बयान को सपोर्ट किया गया था. इसके बाद कश्मीरी पंडितों की हत्याओं को मुसलमानों की हत्याओं से जोड़कर ट्वीट किए थे. वहीं किशोर ने पलटवार करते हुए कहा था कि क्या फिल्मी कलाकारों का सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखना अपराध है. बताया जा रहा है कि इसके बाद उनके ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है. किशोर ने कांतारा मे दिखाए जमीन विवाद पर भगवान के प्रकोप जैसे कई विवादास्पद ट्विट भी किए थे.
एलन मस्क पर उठे सवाल
किशोर का अकाउंट निलंबित होने के बाद से फैंस के बीच बवाल मच गया है. लोग ट्विटर के मालिक एलन मस्क से उनके अकाउंट को वापस बहाल करने की मांग कर रहे हैं. यूजर्स उन्हें टैग कर पूछ रहे हैं कि क्यों किशोर का अकाउंट सस्पेंड किया गया है. उसे वापस बहाल करें. एलन मस्क के ट्विटर सीईओ बनने के बाद से काफी बदलाव हुआ है. कई सारे यूजर्स के साथ ऐसी शिकायतें देखने को मिली हैं कि या तो उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया या तो उनके फॉलोअर्स में गिरावट देखने को मिली.