रिषभ शेट्टी की 'कांतारा' पिछले शुक्रवार को हिंदी में थिएटर्स में रिलीज हुई और एक हफ्ते से फिल्म जिस तरह कमाई कर रही है वो किसी ने भी नहीं सोचा होगा. 30 सितंबर को थिएटर्स में 'कांतारा' कन्नड़ में रिलीज हुई. इसे बेहतरीन रिव्यू मिले और कर्नाटक में इसके टिकट मिलना मुश्किल हो गया. साउथ के दूसरे राज्यों में भी जहां 'कांतारा' रिलीज हुई, वहां ऐसा ही जोरदार रिस्पॉन्स मिला. सोशल मीडिया पर हिंदी दर्शक भी 'कांतारा' पर बात कर रहे थे और मेकर्स ने उनकी एक्साइटमेंट को देखते हुए 14 अक्टूबर को थिएटर्स में फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज कर दिया.
हिंदी भाषी राज्यों में 'कांतारा; के सामने सबसे बड़ा चैलेंज आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' थी, जिसकी मार्केटिंग भी जमकर हुई और फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को पसंद आया था. लेकिन आज हाल ये है कि पिछले 4 दिन से 'कांतारा' हिंदी, लगातार बॉक्स ऑफिस पर 'डॉक्टर जी से ज्यादा कमा रही है. और ये हफ्ते के कामकाजी दिन हैं.
गुरुवार का कलेक्शन
'कांतारा' के हिंदी वर्जन ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बुधवार को फिल्म ने 1.90 करोड़ रुपये कमाए थे, यानि गुरुवार की कमाई में बहुत थोड़ी सी गिरावट है. बिना किसी खास मार्केटिंग के रिलीज हुई 'कांतारा' हिंदी का ओपनिंग कलेक्शन 1.27 करोड़ रुपये था. दूसरे दिन ही फिल्म ने दोगुना कलेक्शन किया और पहले वीकेंड में इसका कलेक्शन 7.52 करोड़ रुपये रहा.
'पोन्नियिन सेल्वन-1' से निकल सकती है आगे
सोमवार को 'कांतारा' हिंदी ने 1.75 करोड़ रुपये कलेक्शन किया और बॉलीवुड रिलीज 'डॉक्टर जी' को पीछे छोड़ दिया जिसने चौथे दिन 1.64 करोड़ रुपये ही कमाए. अगले 4 दिन फिल्म ने लगातार आयुष्मान की फिल्म से बेहतर कमाई की और अब एक हफ्ते बाद इसका कलेक्शन 15 करोड़ रुपये हो चुका है. मणि रत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने हिंदी में, अभी तक बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते में 22 करोड़ रुपये के करीब कमाए हैं. जिस स्पीड से 'कांतारा' हिंदी कमा रही है, पूरी उम्मीद है कि दो हफ्ते में ये 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के हिंदी कलेक्शन से ज्यादा कमा लेगी.
हर हफ्ते बढ़ी कमाई
'कांतारा' के इंडिया कलेक्शन की बात करें तो इसने तीसरे हफ्ते में पहले-दूसरे हफ्ते से भी बेहतर कलेक्शन किया है. जहां पहले हफ्ते फिल्म का इंडिया कलेक्शन 30.3 करोड़ रुपये था, वहीं दूसरे हफ्ते में ये आंकड़ा 42.3 करोड़ रहा. तीसरे हफ्ते में फिल्म का इंडिया कलेक्शन 67.95 करोड़ रुपये रहा. 'कांतारा' की ये रफ्तार अपने आप में अद्भुत है और ऐसी फिल्में बहुत कम होंगी जिन्होंने तीसरे हफ्ते में पहले और दूसरे हफ्ते से ज्यादा कमाई की है.
'कांतारा' का कुल इंडिया कलेक्शन अब 140 करोड़ से ज्यादा हो गया है और वर्ल्डवाइड ये करीब 170 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. 'कांतारा' का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड बता रहा है कि ये जल्द ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. होम्बाले फिल्म्स की KGF 2 ने इस साल वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था और अब उनकी अगली फिल्म 'कांतारा' भी 200 करोड़ पार करने की तरफ बढ़ रही है. होम्बाले फिल्म्स के विजय किर्गंदुर की दिवाली यकीनन इस बार काफी जोरदार होने वाली है.