फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. ''आप आए हैं इस बगिया में, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन....'' 6 साल बाद वो ऐतिहासिक पल आया जब कॉमेडी के दो महारथियों का मिलन हुआ. इसके अलावा बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में अप्रैल और मई के महीने में कई बढ़िया फिल्में आने वाली हैं.
चेन से खुद को बांधा-फ्लश करना बंद किया, 'सरबजीत' के लिए रणदीप ने बाथरूम को बना दिया था जेल
रणदीप हुड्डा ने सरबजीत फिल्म की तैयारी के लिए अपने आप को एक ऐसे जोन में डाल दिया था, जिसे करना हर किसी के लिए आसान नहीं. एक्टर ने खुद के लिए एक जेल तैयार कर ली थी. और ये उन्होंने कैसे किया? एक्टर ने खुद बताया.
6 साल बाद कपिल शर्मा संग लौटे, पर धमाल नहीं मचा पाए सुनील ग्रोवर, कृष्णा-कीकू ने लूटी लाइलमाइट
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का पहला एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है. कपिल ने इस बार अपना पता तो बदला ही है. साथ ही पुराने साथी सुनील ग्रोवर को अपने साथ लाकर कॉमेडी का जोरदार पंच ऐड किया है. सुनील-कपिल को सालों बाद साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट साबित हुई. जानते हैं पहले एपिसोड में सुनील ने क्या रंग जमाया.
'सैफ-तब्बू सबको ले गई पुलिस, सारी रात थाने में रहे सलमान खान', एक्टर ने बताया जब बिगड़ा शूटिंग शेट्यूल
हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा इंसीडेंट हुआ जब पुलिस अचानक से सेट पर पहुंच गई और सभी कास्ट को थाने ले गई. पुलिस ने सलमान खान को पूरी रात पुलिस स्टेशन में ही बैठाए रखा था. फिल्म में सलमान के जीजा का रोल निभाने वाले महेश ठाकुर ने इस पूरे किस्से का जिक्र किया है.
Bade Miyan Chote Miyan से Chamkila तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों के ट्रेलर
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में अप्रैल और मई के महीने में कई बढ़िया फिल्में आने वाली हैं. इनमें से कुछ की झलक हमें इस हफ्ते देखने को मिली जब मेकर्स ने फिल्मों के टीजर और ट्रेलर रिलीज किए. अगर किसी वजह से आपसे इस हफ्ते रिलीज हुए ट्रेलर-टीजर छूट गए हैं, तो हमारी लिस्ट पर नजर डाल लीजिए.
स्टंट करते हुए जले थे विक्की कौशल के पिता शाम कौशल के कान, बोले- वो पल मेरी जान...
एक वक्त था जब शाम कौशल फिल्मों में स्टंट भी किया करते थे. उस वक्त का एक डरावना किस्सा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि एक सीन के दौरान उनके कान जल गए थे. इंटरव्यू के दौरान शाम कौशल ने ये भी बताया कि कैसे शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' की शूटिंग उनके लिए स्ट्रेस से भरी थी.