25 मई को धूम-धाम से अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद करण जौहर (Karan Johar) ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. अजीब बात है ये जो करण बर्थडे पर मस्ती करते दिख रहे थे. वही करण जौहर वीडियो में खूब गुस्से में नजर आ रहे हैं. आखिर करण के साथ ऐसा क्या हुआ, जो वो इतने गुस्से में नजर आ रहे हैं.
क्यों गुस्से में हैं करण?
इंस्टाग्राम पर शेयर किये वीडियो में करण फोन पर कॉफी के बारे में पूछते दिख रहे हैं. करण को कॉफी चाहिये, लेकिन उनकी फेवरेट कॉफी स्ट्राइक पर है. ये जानने के बाद करण गुस्से से लाल-पीले होने लगते हैं. पोस्ट शेयर करते हुए करण लिखते हैं, लाइफ अपडेट- मुझे नहीं पता कि मैं अपनी निरंतर (Constant), मेरी प्रिय कॉफी के बिना कितने समय तक जिंदा रह पाऊंगा! अभी भी यकीन नहीं हो रहा.
I'm so sorry you guys are seeing this side of me. But to be very honest, it's the lack of coffee that is driving me to this point. #CoffeeIsOnStrike #Ad pic.twitter.com/hBQUAPUsWa
— Karan Johar (@karanjohar) May 27, 2022
'खतरों के खिलाड़ी 12' के बाद क्या 'बिग बॉस' में नजर आयेंगी Shivangi Joshi? जानें सच
इसके बाद करण जौहर ने ट्वीटर पर एक और पोस्ट शेयर की है. करण लिखते हैं, मुझे माफ करिये कि आप लोगों को मेरा ये साइड देखने को मिला. पर कॉफी की कमी मुझे यहां तक ले आई है. करण को कॉफी से कितनी मोहब्बत है वीडियो देखने के बाद पूछने की जरूरत नहीं है. पर इतना जरूर बता सकते हैं कि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
टीवी के बाद ओटीटी पर 'धप्पा' बोलेंगी Monalisa, शेयर किया नया लुक
अगर आप करण का गुस्सैल अंदाज देख कर घबरा गये हैं, तो बता दें कि ये वीडियो करण ने एक एड के लिये शूट किया है. करण का लेटेस्ट वीडियो कॉफी विद करण से जुड़ा है. जिसके बारे में उन्होंने अभी ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की है. करण जौहर जल्द ही टीवी पर कॉफी विद करण 7 सीजन लेकर हाजिर होने वाले हैं. शो में आने वाले स्टार्स में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर का नाम सामने आ चुका है. इन सबके अलावा शो में साउथ स्टार्स के आने की भी संभावना है. वहीं फैंस कॉफी विद करण में विक्की और कटरीना को भी साथ देखना चाहते हैं.
आप भी बता दीजिये कि आप किन स्टार्स को कॉफी विद करण में देखना चाहते हैं?