scorecardresearch
 

Film wrap: मुश्किल में फंसी करीना कपूर खान, मिथुन चक्रवर्ती संग काम नहीं करना चाहती थीं एक्ट्रेस

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की मुश्किलें बढ़ सकती है. हाई कोर्ट ने करीना को नोटिस जारी किया है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी एक किताब को लेकर मुश्किलों में फंस गई हैं. एक्ट्रेस ने जुलाई 2021 में अपनी किताब 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' को लॉन्च किया था. इसके अलावा 2023 में मिथुन ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारे गा मा पा’ पर अपने करियर को लेकर कई सारी बाते शेयर की थीं.

Advertisement

पवन सिंह को मिला पत्नी का सपोर्ट, इमोशनल हुई मां, आंचल फैलाकर मांगी जीत की दुआ
एक वक्त था जब पवन सिंह का उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ झगड़ा चल रहा था. उनकी शादीशुदा जिंदगी इतनी खराब हो गई थी कि बात तलाक तक पहुंच गई थी. पर 2024 भोजपुरी सुपरस्टार की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर और सारी बिगड़ीं चीजों को ठीक कर दिया. 

कानूनी पचड़े में फंसी करीना कपूर खान, किताब के नाम में लिखा 'बाइबल' शब्द, कोर्ट ने भेजा नोटिस
जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की मुश्किलें बढ़ सकती है. हाई कोर्ट ने करीना को नोटिस जारी किया है. उनकी किताब के टाइटल को लेकर आरोप लगाए गए हैं कि एक्ट्रेस ने किताब के नाम में 'बाइबल' शब्द का इस्तेमाल कर ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. 

Advertisement

जब डीनो मोरिया को मिली ऐसी शोहरत, लड़कियों ने खींचीं जैकेट, बॉडी पर आ गए निशान
डीनो ने बताया कि पहले तो वो इस फिल्म में काम करने से हिचक रहे थे, मगर इस फिल्म ने उनकी ऐसी पहचान बनाई कि लड़कियों में उन्हें लेकर 'पागलपन' जैसा माहौल बन गया था. उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर उनका नाम बदलना चाहते थे.

'B-ग्रेड एक्टर है', मिथुन चक्रवर्ती संग काम नहीं करना चाहती थीं एक्ट्रेस, इस हीरोइन ने बनाया स्टार
2023 में मिथुन ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारे गा मा पा’ पर अपने करियर को लेकर कई सारी बाते शेयर की थीं. उन्होंने बताया कि जब सारी एक्ट्रेसेस ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था, उस समय जीनत अमान उनके संग फिल्म करने को राजी हुईं. 

मिथुन ने लॉक किया था रूम, फिर भी रात को 2 बजे घुस गए सलमान, सीनियर एक्टर बोले 'क्या आदमी है तू?'
मिथुन ने कहा, वो 'गारंटी देते हैं' कि सलमान खान कभी शादी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ लड़कियों को बेवकूफ बनाते रहते हैं, मगर उनका शादी का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि सलमान जब भी साथ होते हैं उन्हें ढूंढते रहते हैं और वो सोए भी होते हैं तो आकर उठा देते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement