नेशनल लॉकडाउन के बाद भले ही अनलॉक शुरु हो गया हो लेकिन स्टार्स से लेकर फैंस हैंगआउट इंजॉय नहीं कर पा रहे हैं. कोरोना वायरस के खतरे ने लोगों की आउटिंग और हैंग आउट स्पॉट्स को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. ऐसे में बॉलीवुड सितारों के कुछ थ्रोबैक फोटोज वायरल हो रहे हैं. रानी मुखर्जी, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर की भी एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें तीनों सितारे लॉकडाउन से पहले इंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
करीना, करिश्मा और रानी की इस तस्वीर को एक फैन पेज पर शेयर किया गया है और फैंस के बीच ये सेल्फी वायरल हो रही है. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे थ्री इडियट्स और तलाश जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर आमिर खान के साथ काम कर रही हैं. हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक इस फिल्म में आमिर कई लुक्स में नजर आएंगे.
वेबसीरीज के जरिए वापसी कर रही हैं करिश्मा कपूर
करीना इस फिल्म के अलावा करण जौहर के मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त में भी काम कर रही हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस फिल्म को करण जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है. वही रानी मुखर्जी कुछ समय पहले फिल्म मर्दानी 2 में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था. इसके अलावा करिश्मा कपूर फिल्मों की बजाए वेबसीरीज पर फोकस कर रही हैं.