इस साल अप्रैल महीने में बॉलीवुड जगत को को अपूरणीय क्षति का सामना करना पड़ा था. इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे सदाबहार सितारे इस महीने में दुनिया को अलविदा कह गए थे. कोरोना वायरस महामारी के कारण रणबीर कपूर, नीतू कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, रणधीर कपूर जैसे सितारे ही ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हो पाए थे. परिवार के साथ-साथ फैंस भी ऋषि कपूर के जाने से काफी दुखी थे.
करीना ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में इस घटना को बेहद त्रासदी भरा बताया था. उन्होंने कहा था कि मेरी ही तरह चिंटू अंकल भी वर्गो थे. वे भी चीजों को साफगोई से कहने में यकीन रखते थे. अगर उनको आपकी परफॉर्मेंस पसंद हैं तो वे आपकी खुल कर तारीफ करते थे और अगर उन्हें आपकी परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई है तो भी वे सीधा मुंह पर कह देते थे. सैफ मुझसे ज्यादा उन्हें मिस करते हैं क्योंकि दोनों का कनेक्शन अलग स्तर पर था और दोनों की ही काफी अच्छी बॉन्डिंग थी.
सैफ ने किया था ऋषि कपूर के साथ कुछ फिल्मों में काम
इससे पहले भी करीना ने अपने चिंटू अंकल की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें ऋषि कपूर के साथ करीना के पिता रणधीर कपूर नजर आए थे. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, सबसे बेहतरीन लोग जिन्हें मैं जानती हूं. पापा और चिंटू अंकल. गौरतलब है कि करीना कपूर खान ने ऋषि कपूर के निधन के कुछ समय बाद फिल्म हम तुम का एक वीडियो भी शेयर किया था.
इस वीडियो में सैफ अली खान और ऋषि कपूर को साथ देखा जा सकता था. ऋषि कपूर इस वीडियो में अपना फेमस हिट सॉन्ग 'मैं शायर तो नहीं' गाते हुए नजर आए थे और सैफ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखे थे. सैफ ने इसके अलावा ऋषि कपूर के साथ फिल्म लव आजकल में भी काम किया था. इस फिल्म में सैफ, ऋषि के अलावा दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं.