करीना कपूर खान ने मदर्स डे पर फैंस को बेहद खास तोहफा दिया है. एक्ट्रेस ने तैमूर के साथ अपने छोटे बेटे की पहली तस्वीर मदर्स डे पर शेयर की है. करीना के फैंस अब तक उनके न्यूबॉर्न बेबी की पहली झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो कि मदर्स डे के इस खास मौके पर आखिर खत्म हुआ. अपने दोनों बेटों की फोटो शेयर करते हुए करीना ने उन्हें अपनी उम्मीद का किरण बताया है.
करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा- 'आज उम्मीद पे पूरी दुनिया कायम है...और ये दोनों मुझमें उम्मीद जगाते हैं...बेहतर कल के लिए...हैप्पी मदर्स डे सभी खूबसूरत और मजबूत मांओं को'. करीना ने मदर्स डे पर सभी मांओं को तो विश किया ही साथ ही खुद को भी इस खूबसूरत रिश्ते की ट्रीट दी है. इस तस्वीर के आने के कुछ ही मिनटों में इसे 50 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीना के फैंस उनके पोस्ट्स के आने का इंतजार करते हैं.
21 फरवरी को करीना ने बेटे को दिया था जन्म
बता दें करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. इस खुशखबरी के आते ही फैंस उसके दीदार को तरस गए थे. जन्म के बाद सैफ अली खान ने मां और बच्चे के स्वस्थ होने की खबर साझा की थी. करीना के पापा रणधीर कपूर, बेटा तैमूर और बहन करिश्मा कपूर सभी करीना की डिलीवरी के बाद उनसे मिलने अस्पताल गए थे. रणधीर नाना बनने पर बेहद खुश थे. उन्होंने इंटरव्यू में अपनी और तैमूर की खुशी को बयां किया था.
Mother's Day 2021: जब एक ही एक्टर की मां तो कभी प्रेमिका के रोल में नजर आईं ये एक्ट्रेसेज
फैंस में तैमूर के भाई के नाम जानने की ललक
करीना-सैफ के दूसरे बेटे के जन्म के बाद लोगों में तैमूर के भाई के नाम जानने की भी ललक थी. कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि करीना और सैफ ने अभी तक छोटे बेटे के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.