scorecardresearch
 

777 Charlie को देख रो पड़े कर्नाटक के सीएम Basavaraj Bommai, लोगों से की फिल्म देखने की अपील

फिल्म 777 चार्ली की इमोशनल कहानी को देख कर्नाटक के सीएम रो पड़े. इस मूवी से वे बहुत ज्यादा कनेक्ट इसलिए भी कर पाए क्योंकि एक साल पहले उन्होंने अपने डॉगी को खोया था. उसका निधन हो गया था. सीएम ने फिल्म की तारीफ की है और लोगों से ये फिल्म देखने की अपील भी की.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री Basavaraj Bommai-रक्षित शेट्टी
मुख्यमंत्री Basavaraj Bommai-रक्षित शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म देख रो पड़े मंत्री जी
  • मूवी 777 चार्ली की जबरदस्त चर्चा
  • सीएम ने रक्षित शेट्टी की मूवी 777 चार्ली देखी

कम ही ऐसी फिल्में होती हैं जो आपको अंदर तक झकझोर देती हैं. सिनेमाघरों में ऐसी फिल्मों को देखते हुए आपको टिश्यू या रूमाल लेकर बैठना पड़ता है. ऐसी ही एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम 777 चार्ली है. इंसानों और डॉग्स के बीच के बॉन्ड और इमोशंस को दिखाती ये मूवी हर किसी को रूला रही है.

Advertisement

कर्नाटक के सीएम हुए इमोशनल

कर्नाटक के मुख्यमंत्री Basavaraj Bommai ने फिल्म 777 चार्ली देखी. ये फिल्म देखने के बाद वे अपने इमोशंस को रोक नहीं पाए. सीएम फिल्म देखने के बाद रो पड़े. मुख्यमंत्री की तस्वीर सामने आई है जिसमें उनके आंसू थमते हुए नहीं दिख रहे हैं. सोमवार को सीएम Basavaraj Bommai ने रक्षित शेट्टी की मूवी 777 चार्ली देखी थी. फिल्म की इमोशनल कहानी को देख वो रो पड़े. इस मूवी से वे बहुत ज्यादा कनेक्ट इसलिए भी कर पाए क्योंकि एक साल पहले उन्होंने अपने डॉगी को खोया था. उसका निधन हो गया था. 

मुख्यमंत्री Basavaraj Bommai

Nikki Tamboli ने थाई हाई स्लिट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया फिगर, सिजलिंग लुक पर फिदा हुए फैंस

मूवी देखने के बाद किसकी आ गई याद?

फिल्म देखने के बाद उन्हें अपने डॉगी की याद आ गई फिर क्या था. वे अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाए और फूट फूटकर रोने लगे. रक्षित शेट्टी की मूवी देखने के बाद सीएम बोले- डॉग्स को लेकर कई फिल्में बनी हैं. लेकिन इस फिल्म में इमोशंस और जानवरों के साथ तालमेल है. डॉग्स अपने इमोशंस अपनी आंखों के जरिए बयां करते हैं. फिल्म अच्छी है और हर किसी को देखनी चाहिए. मैं हमेशा ही बिना शर्त प्यार के बारे में बात करता हूं. डॉग्स लव बिना शर्त का प्यार है जो सच्चा है. 

Advertisement

Pakistani Films Eid Release: क्या इस बार पाकिस्तानी फिल्मों को मिल पाएगी ईदी या नकार देगी आवाम?

फिल्म 777 चार्ली की हो रही तारीफ

सालभर पहले जब सीएम साहब ने अपने डॉगी को खोया था तब भी वे फूट फूटकर रोए थे. नीचे अटैच की गई फोटो बताती है कि सीएम को अपने डॉग के जाने का कितना अफसोस रहा था. बात करें फिल्म 777 चार्ली की तो, एडवेंचर कॉमेडी ड्रामा मूवी को किरन राज ने डायरेक्ट किया है. इसमें रक्षित शेट्टी, संगीता श्रीनगरी, राज बी शेट्टी अहम रोल में दिखे. कहानी एक अकेले फैक्ट्री वर्कर और उसके Labrador Retriever की है. ये मूवी सिनेमाघरों में 10 जून को रिलीज हुई  है.  

मुख्यमंत्री Basavaraj Bommai

फिल्म को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स ने फिल्म को काफी सराहा है. रक्षित के किरदार का नाम धर्मा है जो जरा भी सोशल नहीं है. फैक्ट्री में काम कर अपना समय बिताता है. उसकी जिंदगी यूटर्न लेती है जब लैबराडोर डॉग (चार्ली) की एंट्री होती है. अपने लिटिल चार्ली का साथ पाकर धर्मा को अपनी जिंदगी का मकसद मिलता है और वो खुद को बेहतर इंसान बना पाता है.

 

Advertisement
Advertisement