scorecardresearch
 

Film Wrap: नागराज बने कार्तिक आर्यन, विराट कोहली ने प्रीति जिंटा को दिखाई बच्चों की फोटो

प्रोड्यूसर करण जौहर संग दोबारा दोस्ती होने के बाद कार्तिक आर्यन के सितारे चमक गए हैं. धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ एक्टर की दूसरी फिल्म का ऐलान हो गया है. बीते कई सालों में आपने टीवी पर नागिनें तो खूब देख ली होंगी, लेकिन अब सिनेमाघरों में नागराज दस्तक देने वाले हैं. फिल्म रैप में पढ़ें मंगलवार की सभी बड़ी खबरें...

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन, विराट कोहली, प्रीति जिंटा
कार्तिक आर्यन, विराट कोहली, प्रीति जिंटा

प्रोड्यूसर करण जौहर संग दोबारा दोस्ती होने के बाद कार्तिक आर्यन के सितारे चमक गए हैं. धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ एक्टर की दूसरी फिल्म का ऐलान हो गया है. बीते कई सालों में आपने टीवी पर नागिनें तो खूब देख ली होंगी, लेकिन अब सिनेमाघरों में नागराज दस्तक देने वाले हैं. ये नागराज कोई और नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन हैं. वहीं हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ. मैच के बाद क्रिकेटर विराट कोहली और प्रीति जिंटा क्यूट मोमेंट शेयर करते नजर आए. विराट कोहली और प्रीति जिंटा की स्टेडियम से कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फिल्म रैप में पढ़ें मंगलवार की सभी बड़ी खबरें...

दूसरी शादी को तैयार विव‍ियन डिसेना की एक्स वाइफ, बच्चों की चाहत, बसाना है घर

एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी खुद को प्यार के मामले में एक और मौका देना चाहती हैं. उन्होंने हाल ही में इसके बारे में बात की. वाहबिज की एक्टर विवियन डिसेना से 2013 में लव मैरिज हुई थी, लेकिन 2017 से रिश्ते में आई दरार के बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया. वाहबिज ने बताया कि वो अब दोबारा प्यार के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अब डेटिंग, शादी और फैमिली बसाने का आइडिया बहुत अच्छा लगने लगा है.

टीवी की नागिन को भूल जाइए, अब कार्तिक आर्यन बने नागराज, किसको डसेंगे?

करण के धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है, जिसका नाम है नागजिला. इसमें उन्हें इच्छाधारी नाग के रोल में देखा जाएगा. फिल्म के प्रोमो में कार्तिक आर्यन की आवाज सुनी जा सकती है. वो कह रहे हैं- 'इच्छाधारी नाग. रूप बदलने की शक्ति रखने वाले सांप, जैसे कि मैं प्रेमदेश्वर प्यारे चंद. उम्र 631 साल.'

Advertisement

विराट कोहली ने प्रीति जिंटा को दिखाई बच्चों की PHOTO, वामिका-अकाय को देख चहकीं एक्ट्रेस!

विराट कोहली और प्रीति जिंटा की स्टेडियम से कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में विराट अपने मोबाइल फोन में प्रीति को कुछ दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इसपर प्रीति का रिएक्शन भी दिल को खुश करने वाला है. बताया जा रहा है कि विराट ने अपने फोन में प्रीति को अपने बच्चों वामिका और अकाय की तस्वीरें दिखाई थीं. 

'नमाज पढ़ने-मंदिर जाने से नहीं रोक सकते', ट्रोल्स को नुसरत का जवाब, बोलीं- मेरी आस्था...

नुसरत भरुचा अपनी आस्था और लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं. कपड़े हो या मंदिर जाना, उन्हें बुरे कमेंट्स सुनने को मिलते हैं. एक पॉडकास्ट में नुसरत ने बताया कि ऑनलाइन जजमेंट उनकी आस्था को हिला नहीं सकती है. क्योंकि उनका विश्वास रियल है.

'जो अथिया को नहीं दे सका वो उसकी बेटी को दूंगा', क्यों बोले सुनील शेट्टी?

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपने नाना के रोल में बेहद खुश हैं. सुनील की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 24 मार्च को बेटी को जन्म दिया है. अब एक्टर ने बच्ची के बारे में बात की है. 18 अप्रैल को अथिया और उनके पति केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर बेटी की पहली फोटो शेयर करते हुए उसके नाम का खुलासा किया था. कपल ने बच्ची का नाम इवारा रखा है, जिसका मतलब है भगवान का तोहफा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement