सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. कश्मीरा शाह भयानक हादसे का शिकार हो गई हैं. कंगना रनौत की मच-अवेटेड फिल्म इमरजेंसी को फाइनली इसकी रिलीज डेट मिल गई है. कोरियोग्राफर सरोज खान ने 3 जुलाई 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
सिंधी से बनी खान-13 की उम्र में निकाह, कोरियोग्राफर नहीं जानती थी शादीशुदा था शौहर
कोरियोग्राफर सरोज खान ने 3 जुलाई 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन उनकी यादें आज भी फैंस के दिलों में ताजा हैं.
कश्मीरा का गंभीर एक्सीडेंट, चेहरे में धंसा कांच, पत्नी को अकेला छोड़ कहां बिजी कृष्णा?
कश्मीरा शाह भयानक हादसे का शिकार हो गई हैं. उन्होंने खून से लथपथ कपड़े की फोटोज शेयर की और बताया कि वो बाल बाल बची हैं.
'नाक कटाएगी, देखना लौट आएगी...', रिश्तेदारों ने दिए ताने, एक्ट्रेस ने की बोलती बंद
टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से घर-घर में इशी मां का रोल अदा कर मशहूर हुईं दिव्यांका त्रिपाठी के लिए यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं था.
Emergency Release date: इस दिन लगेगी सिनेमाघरों में इमरजेंसी, कंगना रनौत का ऐलान, मिली नई तारीख
कंगना रनौत की मच-अवेटेड फिल्म इमरजेंसी को फाइनली इसकी रिलीज डेट मिल गई है. इसका अनाउसमेंट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया जहां उन्होंने बताया कि फिल्म कब रिलीज होगी.
भारत की बहू बनेगी पाक एक्ट्रेस? रैपर के 'प्यार' पर फिदा फैंस, LIVE कॉन्सर्ट में लगाए नारे
संगीत सरहदों की दूरियां मिटा देता है, इसका जीता जागता सबूत बादशाह और हानिया आमिर के रिश्ते को देखकर मिलता है.