अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल करके दिखाया है. कोरोना के इस काल में जहां फिल्में रिलीज के बाद कुछ ही दिन में ढेर हो जा रही हैं, वहीं पुष्पा ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़कर दिखाए हैं. फिल्म के साथ-साथ इसके एक्टर्स और गानों के चर्चे भी हो रहे हैं. पुष्पा के गाने तेलुगू के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी फेमस हुए और अब इसका कश्मीरी वर्जन भी आ गया है.
श्रीवल्ली का कश्मीरी वर्जन वायरल
एक शख्स ने पुष्पा के गाने श्रीवल्ली को कश्मीरी फोक म्यूजिक में तब्दील कर दिया है. इस शख्स की परफॉरमेंस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस शख्स का नाम तस्लीम है. इसे आप हारमोनियम पर श्रीवल्ली गाना बजाते और गाते देख सकते हैं. कश्मीरी फोक म्यूजिक के साथ तस्लीम का श्रीवल्ली गाने का तरीका काफी अलग और इम्प्रेसिव है. यही कारण है कि तस्लीम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
तस्लीम के इस वीडियो को 44 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं. ट्विटर पर भी यूजर्स इस वीडियो के चर्चे कर रहे हैं. एक यूजर ने तो इसे भजन ही बता दिया है. दूसरे ने कहा ये फायर है. तो तीसरे ने कहा कि कश्मीरी किसी भी चीज को इम्प्रोवाइज कर सकते हैं.
Bhabhi Ji Ghar Par Hain के तिवारीजी पर चढ़ा Pushpa का फीवर, Shrivalli गाने पर किया डांस
this is extreme pic.twitter.com/JsgMJCiuAx
— Muhammad Tabish (@tabishhaji) January 31, 2022
Kaesher be like: pic.twitter.com/L0Wwyx9rNq
— muneeb lone (@djontheterrible) January 31, 2022
We kashmirs can improvise any thing 😁😁😁😁😁😁
— Tawheed Ahmad (@Tawheed54077301) January 31, 2022
😆😆 cross jamming chalta hai
— Khurshid Maqbool Dar (@khurshidmdar) January 31, 2022
Ye to bhajan lag rha,😅
— Santosh Singh (@SantoshKSingh4u) January 31, 2022
WHAT 🤣🤣🤣
— Akhil Talashi (@akhiltalashi) January 31, 2022
😂😂 Fire Hai 🔥 🔥
— Mohit Bhan موہت بھان (@buttkout) January 31, 2022
देखें पूरा वीडियो यहां -
देखें पुष्पा का गाना श्रीवल्ली यहां -
पुष्पा के गाने श्रीवल्ली की बात करें तो इसे देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है. वहीं इसके लिरिक्स चंद्रबोस ने दिए हैं. गाने के तेलुगू वर्जन को सिंगर सिड श्रीराम ने गाया है. हिंदी वर्जन की बात करें तो इसे सिंगर जावेद अली ने गाया है. ये गाना बेहद फेमस हो गया है.
आपको श्रीवल्ली का कश्मीरी वर्जन कैसा लगा?