scorecardresearch
 

Ali Akbar: फिल्ममेकर अली अकबर अपनाएंगे हिंदू धर्म, फैसले की वजह भी बताई

बुधवार को अली अकबर ने बताया था कि उनका मुस्लिम धर्म से विश्वास उठ गया है. इसलिए अब वो और उनकी पत्नी Lucyamma हिंदू बनने के लिए तैयार हैं. अली अकबर ने अपना नया नाम भी सलेक्ट कर लिया है. वे अब अली अबकर से Ramasimhan होंगे.

Advertisement
X
अली अकबर
अली अकबर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अली अकबर छोड़ेंगे मुस्लिम धर्म
  • हिंदू बनने का किया फैसला
  • मुस्लिम धर्म छोड़ने की है ये वजह

मलयाली फिल्ममेकर अली अकबर ने चौंकाने वाला ऐलान किया है, जिसके बाद वो सुर्खियों में बने हुए हैं. अली अकबर ने इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू बनने का फैसला किया है. अली अकबर और उनका परिवार हिंदू धर्म अपनाएगा. अली अकबर ने ये अहम फैसला चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर आए सोशल मीडिया रिएक्शन के बाद लिया है. अली अकबर ने लाइव वीडियो में CDS बिपिन रावत के निधन पर खुशी मनाने वालों की निंदा की थी.

Advertisement

अली अकबर ने बताया, क्या होगा उनका नया नाम

बुधवार को अली अकबर ने बताया था कि उनका मुस्लिम धर्म से विश्वास उठ गया है. इसलिए अब वो और उनकी पत्नी Lucyamma हिंदू बनने के लिए तैयार हैं. अली अकबर ने अपना नया नाम भी सलेक्ट कर लिया है. वे अब अली अबकर से Ramasimhan होंगे. उन्होंने बताया कि Ramasimhan वो शख्स था जो इसलिए मारा गया क्योंकि वो अपने कल्चर के लिए खड़ा रहा. अली अकबर के मुताबिक Ramasimhan नाम उनके लिए सटीक बैठता है.

Shocking! बिग बॉस होस्ट Salman Khan को रिप्लेस करेंगी Shehnaaz Gill? जानें सच
 

अली अकबर ने लाइव वीडियो में बहादुर सेना अधिकारी की मौत पर रिएक्शन देने वालों की निंदा की थी. अली अकबर को इस बात से भी ठेस पहुंची थी कि कोई भी धर्मगुरु कट्टरपंथियों के खिलाफ नहीं खड़ा हुआ. सांप्रदायिक प्रतिक्रिया देखने के बाद अली अकबर ने अपने पुराने फेसबुक अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था और एक नए अकाउंट का इस्तेमाल कर धर्म परिवर्तन का ऐलान किया था.

Advertisement

Bigg Boss में पहली बार रोमांटिक हुए Rakhi Sawant के पति, नेशनल TV पर किया Liplock
 

उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी बेटियों को धर्म बदलने के लिए मजबूर नहीं करेंगे और वह इसे उनकी पसंद पर छोड़ देंगे. अली अकबर पहले भारतीय जनता पार्टी की राज्य कमेटी के मेंबर थे. बाद में पार्टी लीडरशिप के साथ अहसमति होने के बाद उन्होंने अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया था.

(इनपुट- रिक्सन)
 

Advertisement
Advertisement