खेसारी लाल यादव के गानें रिलीज के साथ ही लोगों के जुबां पर चढ़ जाते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों खेसारी लाल यादव का सिक्का जमा हुआ है. आए दिन उनके नए गाने यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. उनकी भोजपुरी फिल्म 'सईयां अरब गईलें ना' (Saiyan Arab Gaile Naa) के गाने तहलका मचाए हुए हैं.
इस भोजपुरी फिल्म का गाना 'एगो हम हमार दिल' (Ego Ham Hamar Dil Song) काफी पसंद किया जा रहा है. अभी इस गाने का पूरा वीडियो रिलीज नहीं किया गया है, इसके बावजूद इस गाने को दो दिन से भी कम समय में करीब 18 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
इस गाने के वीडियो में कुछ विजुअल्स भी एड किए गए हैं जिसमें खेसारी लाल यादव और भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) डांस करते दिख रहे हैं. बता दें कि इस भोजपुरी फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी और शुभी शर्मा को शामिल किया गया है.
इस भोजपुरी गाने को अंतरा सिंह प्रियंका और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने गाया है. इसे अजीत हलचल ने लिखा है और ओम झा ने इसका संगीत दिया है. यू-ट्यूब पर यह गाना काफी सर्च किया जा रहा है. गाने का धुन भोजपुरी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
देखें वायरल हो रहा ये नया भोजपुरी गाना....