scorecardresearch
 

KGF 2: इवेंट में डेढ़ घंटे देर से पहुंचे Yash, नाराज मीडिया की शिकायत पर बोले- मुझे नहीं पता था...

यश ने माफी मांगते हुए कहा क‍ि उन्हें नहीं पता था क‍ि इवेंट 11 बजे का है. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा- 'एक्सट्रीमली सॉरी सर. मुझे पता नहीं था. मुझे जहां जाने को कहा जा रहा है मैं वहां जा रहा हूं. अगर शो दस मिनट ड‍िले हो गया है तो I am sorry. अभी जब आपने देरी की बात उठाई तब जाकर मुझे इसका पता चला है.'

Advertisement
X
यश
यश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KGF 2 के प्रमोशन में ब‍िजी हैं एक्टर यश
  • प्रेस मीट‍िंग में डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे
  • नाराज मीड‍िया से मांगी माफी

साउथ सुपरस्टार और  KGF स्टार यश इन दिनों अपनी अपकम‍िंग फिल्म KGF 2 के प्रमोशन में लगातार दौड़ रहे हैं. वे एक शहर से दूसरे शहर में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बीते दिन आंध्र प्रदेश में एक प्रेस मीट‍िंग का आयोजन किया गया था. यश इस इवेंट में आए जरूर पर उन्हें यहां पहुंचने में  लगभग डेढ़ घंटे की देरी हो गई. ऐसे में एक्टर ने नाराज मीड‍िया वालों से व‍िनम्रता के साथ माफी भी मांगी. 

Advertisement

यश ने माफी मांगते हुए कहा क‍ि उन्हें नहीं पता था क‍ि इवेंट 11 बजे का है. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा- 'एक्सट्रीमली सॉरी सर. मुझे पता नहीं था. मुझे जहां जाने को कहा जा रहा है मैं वहां जा रहा हूं. अगर शो दस मिनट ड‍िले हो गया है तो I am sorry. अभी जब आपने देरी की बात उठाई तब जाकर मुझे इसका पता चला है. मैं समय की अहम‍ियत समझता हूं. चूंक‍ि हम प्राइवेट जेट्स ले रहे हैं तो टेक-ऑफ और लैंड‍िंग में थोड़ा समय लग रहा है. आप सभी को इंतजार करवाने के लिए तहे दिल से माफी मांगता हूं.' 

रिलीज से पहले ही KGF 2 ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग से कमाए इतने

संजय दत्त के रोल की भी चर्चा 

Advertisement

डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म KGF 2, 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है. 'रॉकी' की कहानी को आगे बढ़ाते हुए KGF 2 में उसके और ऊपर उठने और जनता का रक्षक बनने की कहानी है. फिल्म में यश, रॉकी के रोल में हैं. उन्होंने KGF में अपनी इस किरदार से करोड़ों लोगों का दिल जीता था. फिल्म में संजय दत्त 'अधीरा' के रोल में हैं. संजय के किरदार की भी खूब चर्चा है. लोग यश और संजय के इस कोलाबोरेशन को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Lock Upp: Munawar-Anjali की बढ़ती नजदीकियां देख फूटा पूनम पांडे का गुस्सा, बोलीं- शादी छिपाकर 21 साल की लड़की पटा रहा 

जमकर हो रही KGF 2 की एडवांस बुक‍िंग 

KGF 2 में यश, संजय के अलावा रवीना टंडन, श्रीनीध‍ि शेट्टी, मालव‍िका अव‍िनाश, अच्युत कुमार, प्रकाश राज और अनंत नाग जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फ‍िल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज है क‍ि KGF 2 के लिए एडवांस बुक‍िंग भी लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं. फिल्म के ट‍िकट की कीमत हजार रुपये से अध‍िक में ब‍िक रही है, पर फैंस 'रॉकी भाई' को बड़े पर्दे पर देखने के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार नजर आ रहे हैं.    

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement