scorecardresearch
 

KGF 2 Box Office Collection Day 6: 'फायर' है यश की KGF 2, बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, 250cr कमाने की ओर

यश की मल्टीस्टारर फिल्म KGF 2 की रिकॉर्डतोड़ कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म ने 6 दिन में दमदार कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है. KGF 2 बहुत जल्द 250 करोड़ कमा लेगी. KGF 2 के बाद बॉलीवुड में यश को लेकर काफी बज बना हुआ है.

Advertisement
X
यश
यश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 250 करोड़ के करीब केजीएफ 2
  • पैन इंडिया स्टार बने यश

KGF 2 Box Office Collection Day 6: शानदार, जानदार और दमदार...यश की सुपरहिट फिल्म KGF 2 के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को जानने के बाद आप भी यही कहेंगे. बॉक्स ऑफिस सुनामी बनी यश की फिल्म को रोक पाना किसी के बस में नहीं है. फिल्म रोजाना नए रिकॉर्ड सेट कर रही है. बुधवार को फिल्म 250 करोड़ का कलेक्शन पार कर लेगी. यहां हम मूवी के हिंदी वर्जन की बात कर रहे हैं.

Advertisement

KGF 2 ने 6 दिन में कितने कमाए?

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े शेयर किए हैं. फिल्म ने 6 दिन में 238.70 करोड़ कमाए हैं. KGF 2 वर्किंग डेज में भी सुपर स्ट्रॉन्ग बनी हुई है. बुधवार को यानी फिल्म 7वें दिन 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. इसी के साथ ये फिल्म सबसे जल्दी 250 करोड़ कमाने वाली मूवी बन जाएगी. फिल्म के हिंदी वर्जन ने गुरुवार को 53.95 करोड़, शुक्रवार को 46.79 करोड़, शनिवार को 42.90 करोड़, रविवार को 50.35 करोड़, सोमवार को 25.57 करोड़, मंगलवार को 19.14 करोड़ कमाए. 

'तू ढंग के कपड़े नहीं पहनता...' Ajay Devgn ने उड़ाया Kapil Sharma का मजाक, कपड़ों पर किया कमेंट

वर्किंग डेज में भी फिल्म जैसे डबल डिजिट में कमाई कर रही है वो शानदार है. रॉकी भाई का जादू बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाए हुए हैं. यश की फिल्म KGF 2 2018 में आई उनकी ही हिट फिल्म केजीएफ चैप्टर वन का सीक्वल है. इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. फिल्म रॉकी नाम के गैंगस्टर की कहानी है. केजीएफ 2 में संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आते हैं. रवीना ने प्रधानमंत्री रामिका सेन का रोल प्ले किया है वहीं संजय दत्त खतरनाक विलेन अधीरा बने हैं. 

Advertisement

Pakistani Actress Troll: 'अल्लाह की शुक्रगुजार हूं मुझे बेटी नहीं दी...' बेटियों पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस का विवादित बयान, हो रहीं ट्रोल

KGF 2 में खलनायक बने संजय दत्त

KGF 2 को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हाईप बना हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर आजकल हिंदी नहीं बल्कि साउथ मूवीज का डंका बज रहा है. KGF 2 से पहले पुष्पा और RRR की ताबड़तोड़ कमाई ने लोगों को हैरान किया है. कहना गलत नहीं होगा कि साउथ मूवीज के सामने बॉलीवुड सितारों की फिल्में पानी मांगती दिख रही है. पिछले दिनों आई हिंदी मूवीज में बस द कश्मीर फाइल्स ही ऐसी फिल्म रही है जिसकी कमाई काबिलेतारीफ रही है. बाकी की सभी मूवीज को लोगों ने ठंडा रिस्पॉन्स दिया है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement