scorecardresearch
 

KGF स्टार यश अपने बर्थडे पर नहीं अनाउंस करेंगे फिल्म, न फैन्स से कर पाएंगे मुलाकात, एक वादे के साथ मांगा ये खास गिफ्ट

रॉकिंग स्टार यश को KGF फिल्मों से बहुत जोरदार पॉपुलैरिटी मिली है. पिछले साल KGF 2 के धमाकेदार हिट होने के बाद से यश ने अपना नया प्रोजेक्ट नहीं अनाउंस किया है. मगर यश ने फैन्स के नाम एक खत लिखकर कहा है कि ऐसा नहीं होने वाला. उन्होंने अपने बर्थडे पर फैन्स से एक खास तोहफा मांगा है.

Advertisement
X
यश
यश

सबके चहेते रॉकी भाई, यानी यश की अगली फिल्म का इंतजार जनता बहुत बेसब्री से कर रही है. यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 2' पिछले साल अप्रैल में आई थी और बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करने वाली फिल्म के बाद से जनता इंतजार कर रही है कि यश का अगला प्रोजेक्ट इससे भी ज्यादा धमाकेदार होगा. मगर यश ने KGF 2 के बाद से अपनी अगली फिल्म अनाउंस नहीं की है. 

Advertisement

8 जनवरी को यश का बर्थडे है और फैन्स को पूरी उम्मीद थी कि हर बड़े स्टार की तरह, यश भी अपने बर्थडे पर नई फिल्म को लेकर कुछ धांसू अनाउन्समेंट शेयर करेंगे. लेकिन यश कभी वो करते ही नहीं जो सब करते हैं, उनकी तो लीग ही अलग है! तो यश ने अपने बर्थडे से पहले फैन्स के नाम एक लेटर शेयर किया है. लेटर में यश ने कहा है कि वो बर्थडे पर अपनी अगली फिल्म नहीं अनाउंस करने वाले और न हर साल की तरह बेंगलुरु में अपने फैन्स से मिलेंगे. हालांकि, इसकी जो वजह यश ने बताई है वो जानकर यकीनन उनके फैन्स थोडा और इंतजार करने में भी एक्साइटेड फील करेंगे. 

बर्थडे पर बेंगलुरु में ही नहीं होंगे यश 
यश ने अपने फैन्स को अपनी 'ताकत' बताते हुए उनके नाम लिखे लेटर में बताया कि वो कितने स्पेशल हैं. उन्होंने लिखा, 'पूरे साल, खासकर मेरे बर्थडे पर अपना प्यार और अनुराग दिखाने के लिए, आप जितनी मेहनत करते हैं उससे मेरा दिल आभार से भर जाता है. मैं कभी बर्थडे सेलिब्रेट करने वाला व्यक्ति नहीं रहा, लेकिन बीते सालों में, आपका उत्साह से सेलिब्रेट करना और इस दिन को यादगार बनाने के लिए आपसे व्यक्तिगत मिलना, इसे खास बनाता रहा है.'

Advertisement

यश ने बताया आगे का प्लान 
यश ने फैन्स के नाम लेटर में कहा कि वो कुछ बहुत जबरदस्त काम कर रहे हैं लेकिन इसके बारे में डिटेल्स अभी शेयर नहीं कर सकते. उन्होंने लेटर में लिखा, 'मैं कुछ ऐसा पाने पर मेहनत कर रहा हूं जिसमें मुझे पूरा विश्वास है और जिसके लिए मैं पैशनेट हूं. आप लोग मुझे बड़ा और बेहतर सोचने की ताकत देते हैं.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

यश ने कहा कि इस बार जब वो फैन्स से मिलेंगे तो पूरे धमाके के साथ अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस करेंगे. उन्होंने लिखा, जब मैं आपसे अगली बार मिलूंगा, तो मैं आपके साथ (अगली फिल्म को लेकर) खबर और डिटेल्स शेयर करना चाहता हूं. 8 जनवरी तक ऐसा हो पाना मुश्किल लग रहा है, इसके लिए मुझे थोड़ा और समय चाहिए.' 

यश ने अपने फैन्स से खास बर्थडे गिफ्ट मांगते हुए लिखा, 'तो इस साल, मैं आप सभी से एक खास गिफ्ट मांग रहा हूं- आपकी पेशेंस और समझ का गिफ्ट. इस साल बर्थडे पर मैं बेंगलुरु में नहीं हूं और आप सब से नहीं मिल पाऊंगा. हालांकि, हर विश, हर जेस्चर मेरे लिए बहुत मायने रखता है. और मैं वादा करता हूं, मैं इसे इंतजार करने लायक बनाऊंगा.' 

जिस तरह की बात यश ने कही है उससे तो यही लग रहा है कि उनका अगला प्रोजेक्ट बहुत ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. फैन्स को यश से उम्मीदें भी छोटी नहीं है और ऐसे में यकीनन सभी टकटकी लगाए उनका इंतजार करते मिलेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement