scorecardresearch
 

KGF 3 को लेकर गुडन्यूज, डायरेक्टर ने लगाई तीसरे पार्ट पर मुहर, बोले- ब्रेक के बाद जरूर लौटेंगे

KGF चैप्टर 2 देखने के बाद से ऑडियंस टकटकी लगाए चैप्टर 3 का इंतजार कर रही है. डायरेक्टर प्रशांत नील ने वेटिंग मोड में बैठे फैन्स के लिए बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि वो यश के साथ KGF 3 पर काम जरूर करेंगे. मगर ये फिल्म कब शुरू होगी, इसके बारे में प्रशांत ने जो जवाब दिया है वो थोड़ा सा मन उदास करने वाला तो है...

Advertisement
X
यश और KGF 2 डायरेक्टर प्रशांत नील
यश और KGF 2 डायरेक्टर प्रशांत नील
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KGF 3 अपडेट
  • रेडी है KGF 3 का आइडिया
  • प्रशांत नील के अगले प्रोजेक्ट्स

रॉकिंग स्टार यश की KGF 2 देख कर थिएटर से निकले हर बंदे की सांस फिलहाल एक ही मोड़ पर अटकी हुई है- 'KGF 3 कब आएगी?' KGF 2 के अंत में (अगर आप पोस्ट क्रेडिट सीन से पहले नहीं उठे तो!) आपने देखा होगा कि जिस किताब से फिल्म की कहानी शुरू हुई थी, उसका 'चैप्टर 3' भी एक किरदार के हाथ लग जाता है.

Advertisement

तो समस्त भारतवर्ष की जनता के लिए डायरेक्टर प्रशांत नील का संदेश आ गया है कि- चिल ब्रो, KGF 3 जरूर आएगी. प्रशांत नील ने एक इंटरव्यू में बोल दिया है कि यश, संजय दत्त, रवीना टंडन वाली KGF 2 से आगे कहानी बढ़ाने का आइडिया तैयार रखा है. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की भट्टी से तपकर निकली पैन-इंडिया रिलीज KGF 2 ने बॉक्स-ऑफिस पर ऐसा धुआं उठाया कि रिकॉर्ड दर्ज करने वाले लोगों को ओवरटाइम करना पड़ गया.

Sumona Chakravarti Birthday: आमिर खान के साथ डेब्यू, गंभीर बीमारी से जूझती सुमोना, फिर भी फैंस को हैं हंसाती

KGF 3 पक्का बनेगी 

फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन 1250 करोड़ के पार हो गया है. सिर्फ हिंदी वर्जन से ही KGF 2 की कमाई 435 करोड़ के ऊपर हुई. यूट्यूब चैनल गलट्टा प्लस से बातचीत में जब KGF फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर प्रशांत नील से तीसरे पार्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "चैप्टर 3 की पॉसिबलिटी बिल्कुल है. इस फिल्म की जरूरत है. लोगों ने (KGF के) इस संसार को प्यार दिया है. उन्होंने इस किरदार को प्यार दिया है और हम इसे आगे बढ़ाते रहेंगे. हमें नहीं पता कब, लेकिन हम इसे जारी रखेंगे." 

Advertisement
KGF चैप्टर 2 में KGF 3 का हिंट

यानी कि प्रशांत की बात का मोटा-मोटा मतलब ये निकाला जा सकता है कि KGF 3 की उम्मीद तो की जाए, लेकिन बहुत जल्दी नहीं. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 2023 में KGF के चैप्टर 3 पर काम शुरू हो सकता है. प्रशांत ने आगे कहा, "बिल्कुल, हमारे पास आइडिया है. असल में हमारे पास बहुत पहले से आइडिया है, लेकिन अभी हम बस एक लंबा ब्रेक लेना चाहते हैं और जरूर वापस आकर इसे बनाएंगे."

ब्लैक आउटफिट में भोजपुरी एक्ट्रेसेस, कभी बाथरूम, कभी रेत पर लेटकर किया शूट

प्रशांत नील के अगले प्रोजेक्ट्स का भी है KGF कनेक्शन

प्रशांत नील साहब जितना बिजी चल रहे हैं, उनका ब्रेक लेना बनता भी है. प्रशांत अभी पैन-इंडिया स्टार प्रभास के साथ अपनी अगली फिल्म 'सालार' पर काम कर रहे हैं. ऑडियंस इस फिल्म का इंतजार भी टकटकी लगाए कर रही है. और इसका बड़ा कारण मार्केट में चल रही ये थ्योरी है कि 'सालार' की कहानी भी KGF के वर्ल्ड से ही कनेक्ट होगी. इससे भी ज्यादा दिलचस्प मामला एक और है.

प्रशांत नील ने कुछ समय पहले जूनियर एनटीआर के साथ अपनी फिल्म भी अनाउंस कर दी है. इसका कामचलाऊ टाइटल 'NTR 31' है. फैन थ्योरी के हिसाब से एनटीआर की फिल्म भी KGF से कनेक्ट हो सकती है और कभी भविष्य में, किसी एक फिल्म में यश, प्रभास और एनटीआर एक साथ आ सकते हैं.

Advertisement

तो जनता से अपील है, सांस रोककर न बैठें, अनुलोम-विलोम करते रहें क्योंकि इस पूरे मसले पर ताजा अपडेट्स तो आपको इधर मिलती ही रहेगी...

 

Advertisement
Advertisement