South superstar Yash Crazy Fan following: साउथ सिनेमा में फिल्मों और स्टार्स को लेकर फैंस का क्रेज अलग लेवल पर देखने को मिलता है. फैंस अपने-अपने फेवरेट सुपरस्टार को दिल से लगाकर रखते हैं. आज साउथ इंडस्ट्री अगर दुनियाभर में नाम कमा रही है और करोड़ों की कमाई साउथ फिल्में कर रही हैं तो उसमें फैंस का भी बहुत योगदान है. जैसे हाल ही में एक ऐसा उदाहरण साउथ के फैंस ने सेट किया है जिसके बारे में सुन किसी के भी होश उड़ जाएं. साउथ सुपरस्टार यश की मूवी KGF Chapter 2 रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म तो रिलीज से पहले ही एक के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बना रही है. अब इस बार फिल्म ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है और इसमें पूरा योगदान फैंस का ही है.
यश के फैंस ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
जब केजीएफ चैप्टर 1 (KGF Chapter 1) रिलीज हुई थी तभी से एक्टर यश की पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी थी. हिंदी ऑडियंस समेत वे दुनियाभर में पॉपुलर हो गए. अब उनकी इस सुपरहिट फिल्म का दूसरा पार्ट आने जा रहा है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है. ऐसे में फैंस भी इस मूवी का स्वागत खास अंदाज में कर रहे हैं. अब यश (Yash) के फैंस ने अपने सुपरस्टार को खास अंदाज में सम्मानित किया है. फैंस ने 23, 400 किताबों की मदद से साउथ एक्टर की सबसे बड़ी पोट्रेट बना दी है.
रिलीज से पहले ही KGF 2 ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग से कमाए इतने
Big Bigger Biggest!!
— Team Yash FC (@TeamYashFC) April 11, 2022
We had planned for 120×170ft but it surpassed our expectations... We had to expand it to 135×190ft which covers an area of 25,650 Sqft which is the world record 🌪️@TheNameIsYash#YashBOSS #KGF2 #KGFChapter2 pic.twitter.com/qJf0G0NhrK
ये काम अखिल कर्नाटक रॉकिंग स्टार यश फैंस एसोसिएशन मालुर, कोलार ने किया है. इस फैन क्लब ने यश की मोजेक पोट्रेट बनाई है. इसे 23,400 किताबों की मदद से बनाया गया है. ट्विटर पर यश के एक फैन क्लब ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बिग, बिगर, बिगेस्ट. हमने तो 120×170 ft के बारे में सोचा था लेकिन फाइनली ये हमारी एक्सपेक्टेशन से ज्यादा निकला. हमें इसे 135×190 ft तक एक्सपेंड करना पड़ा. इस पोट्रेट ने 25,650 Sqft एरिया कवर किया है जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
साउथ में क्यों नहीं चलतीं हिंदी फिल्में,Salman Khan के सवाल का KGF स्टार यश ने दिया जवाब
ट्रेलर को मिले जबरदस्त व्यूज
फिल्म की बात करें तो केजीएफ का पहला पार्ट साल 2018 में आया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड काफी तगड़ी कमाई की थी. इसका निर्देशन प्रशांथ नील कर रहे हैं. फिल्म में यश के अपोजिट बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) हैं. संजय इस मूवी में अधीरा (Adhera) का रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा मूवी में रवीना टंडन भी हैं. फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उसने 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. फिल्म को रिलीज होने में अभी 2 दिन है और देशभर में इस मूवी ने एडवांस बुकिंग के जरिए ही 25 करोड़ की कमाई कर ली है. केजीएफ 2 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने जा रही है.