यश की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के प्रोडूसर्स ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. प्रोडक्शन हाउस Hombale Films ने शुक्रवार ऐलान किया कि एक नई कन्नड़ एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग का आगाज भी हो गया है. फिल्म के मुहूर्त से फोटोज भी शेयर की गई हैं.
शुरू हुई फिल्म की शूटिंग
इस नई एक्शन थ्रिलर फिल्म का नाम बघीरा है. डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस फिल्म को लिखा है और डॉक्टर सूरी इसका निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म के हीरो श्री मुरली होंगे, जिन्हें फिल्म Ugram में देखा गया था. डायरेक्टर प्रशांत नील और प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के पोस्टर्स के बाद अब मुहूर्त के फोटोज को शेयर किया है.
इन तस्वीरों में आप फिल्म के स्टार्स और डायरेक्टर सूरी को मंदिर में खड़े पूजा करते देख सकते हैं. साथ ही फिल्म के क्लैप बोर्ड की फोटो को भी शेयर किया गया है. प्रशांत ने फिल्म बघीरा की टीम को शुभकामनाएं दी है. फिल्म बघीरा की शूटिंग कर्नाटक और हैदराबाद में की जाएगी. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
#Bagheera
— Prashanth Neel (@prashanth_neel) May 20, 2022
I know this will be one of my favourite's 💥
All the best to @VKiragandur sir ,@SRIMURALIII #Suri @hombalefilms and the entire team. pic.twitter.com/sM9Xb3hjLh
Bhool Bhulaiyaa 2 Review: कभी हंसाती-कभी डराती है कार्तिक की भूल भुलैया, तब्बू ने किया कमाल
केजीएफ ने किया 1200 करोड़ का आंकड़ा पार
2020 में प्रशांत नील ने एक्टर श्री मुरली को जन्मदिन की बधाई देते हुए बघीरा के पोस्टर्स को शेयर किया है. साथ ही प्रशांत ने बताया कि उन्होंने अपने पहले मास हीरो के लिए वीरता की कहानी लिखी है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अच्छा खासा उत्साह है. कई फैंस ने श्री मुरली की फोटोज को भी शेयर किया है.
. @SRIMURALIII as #Bagheera
— Prashanth Neel (@prashanth_neel) December 17, 2020
Penned a story of valor, for my first true Mass Hero.
Wishing #sriimurali a Happy Birthday.@VKiragandur @DrSuri_dir @hombalefilms pic.twitter.com/7uKtBiENIu
प्रशांत नील इन दिनों अपनी नई फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में यश ने रॉकी भाई का किरदार निभाया है. 2018 में आई केजीएफ के इस सीक्वल में रॉकी के कोलर गोल्ड फील्ड्स पर राज और अधीरा से उसकी लड़ाई को दिखाया गया है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं इसके हिंदी वर्जन ने लगभग 450 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
Sidharth Malhotra-Kiara Advani का रिश्ता टूटा या बचा? भूल भुलैया 2 की स्क्रीनिंग ने सब बता दिया
आने वाली है केजीएफ 3
केजीएफ चैप्टर 2 अपनी रिलीज के पांचवे हफ्ते में भी जमकर कमाई कर रही है. इस फिल्म की कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. फिल्म में यश के साथ श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज जैसे स्टार्स ने काम किया है. ये फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म के प्रोड्यूसर विजय ने कुछ दिन पहले बताया था कि अक्टूबर 2022 में केजीएफ 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. यह फिल्म 2024 तक आएगी.