साउथ इंडस्ट्री का पिछले कुछ सालों में अलग ही बोलबाला देखने को मिला है. साउथ की फिल्में हर लिहाज से बॉलीवुड पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं. दुनियाभर के फैंस साउथ की फिल्में देखना पसंद करते हैं. सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ जब रिलीज हुई थी तो फिल्म ने तहलका ही मचा दिया था. फिल्म में यश ने रॉकी का रोल प्ले किया था. जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी के बल पर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म के पहले पार्ट के रिलीज के बाद से ही इसके दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. अब KGF Chapter 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
संजय दत्त का खतरनाक रोल
हाल ही में फैंस का इंतजार खत्म हुआ है और उनकी उत्सुकता दोगुनी हो गई है. जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे अब वो घड़ी आ गई है. केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच एक अलग ही उत्सुकता देखने को मिल रही है. इसमें संजय दत्त अपने किरदार अधीरा के रोल में खतरनाक लग रहे हैं. इसमें कोई दोराय नहीं कि संजय की पर्सनालिटी बॉलीवुड में सबसे दमदार है. अब फिल्म में अधीरा के रोल में तो उनके लुक का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है.
ट्रेलर देखें यहां-
वहीं ट्रेलर देखकर इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि रवीना टंडन का रोल इसमें जबरदस्त होने जा रहा है. सूत्रों की मानें तो फिल्म में उनका रोल इंदिरा गांधी से इंस्पायर्ड हैं. वहीं यश की बात करें तो वे पहले पार्ट की तरह ही इस बार भी अपने अंदाज से सभी को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं. ट्रेलर में उनका एक शानदार डायलॉग भी है. अपनी एंट्री के साथ वे कहते हैं- 'आई डोन्ट लाइक वॉयलेंस, आई अवाइड वॉयलेंस, बट वॉयलेंस लाइक्स मी आई कॉन्ट अवॉइड.' फिल्म में पहले पार्ट की तरह ही प्रकाश राज भी इसका हिस्सा हैं.
The Kashmir Files Box Office Collection Day 16: पटरी पर लौटी 'कश्मीर फाइल्स', जारी है ताबड़तोड़ कमाई
अप्रैल में रिलीज हो रही मूवी
केजीएफ चैप्टर 1 की बात करें तो फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस मूवी ने दुनियाभर में मिलाकर करीब 235 करोड़ का कलेक्शन किया था. भारत में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट से लोगों को ज्यादा उम्मीदें हैं. फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज की जाएगी.