साउथ सुपरस्टार यश अपनी फिल्म 'केजीएफ 2' से पूरे इंडिया में छा गए हैं. वो पिछले काफी समय से अपनी आने वाली सबसे बड़ी फिल्म 'टॉक्सिक' में बिजी थे. उनकी फिल्म के लिए फैंस काफी समय से उत्सुक थे और जानना चाहते थे कि आखिर वो कब अपनी फिल्म रिलीज करने वाले हैं.
'टॉक्सिक' का नया पोस्टर हुआ रिलीज
अब, फिल्म किस दिन रिलीज होगी इसकी जानकारी तो यश ने नहीं दी है, लेकिन फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट आई है. यश ने अपनी फिल्म 'टॉक्सिक' का नया पोस्टर रिलीज किया है. जिसमें उन्होंने एक तारीख लिखी है जिस दिन शायद वो फिल्म से जुड़ा एक टीजर रिलीज कर सकते हैं. यश ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- उसे दिखाने जा रहे हैं.
देखें फिल्म का नया पोस्टर:
एक्टर ने 8 जनवरी की तारीख पोस्टर में लिखी है जिस दिन शायद फिल्म से जुड़ा टीजर या फिल्म में यश के होने वाले किरदार की एक झलक दिखाई जा सकती है. फिल्म को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में माना जा रहा है कि साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और बॉलावुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शामिल हैं. हालांकि मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी किसी भी अपडेट पर रिएक्ट नहीं किया है.
फिल्म की रिलीज डेट टली, कब आएगी फिल्म?
कुछ समय पहले यश ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म 'टॉक्सिक' की रिलीज पर बात की थी. उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज नहीं होगी. इसकी वजह बताते हुए यश बोले- हमें फिल्म की शूटिंग काफी जल्दी शुरू करनी थी लेकिन कुछ कारणों के चलते हम ऐसा नहीं कर पाए. हमें डेट्स की तकलीफ हो रही थी जिसके कारण फिल्म देरी से शुरू हुई. अब मैं फिल्म लेकर उस दिन नहीं आ पाऊंगा जिस दिन हमने कहा था.
यश ने आगे फिल्म की अगली रिलीज डेट पर चुप्पी रखने की बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो अभी कोई वादा नहीं कर सकते कि फिल्म कबतक रिलीज होगी. क्योंकि फिल्म की कास्ट काफी बड़ी है और सभी एक्टर्स अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. यश की फिल्म 'टॉक्सिक' एक मल्टीस्टारर फिल्म मानी जा रही है जिसमें बॉलीवुड समेत साउथ के भी कई सारे एक्टर्स काम करते नजर आ सकते हैं. अब देखना ये होगा कि आखिर उनकी फिल्म में कौन-कौन शामिल हैं और किस दिन फिल्म रिलीज होगी.