'केजीएफ' से पूरे इंडिया में मशहूर हुए साउथ एक्टर यश बहुत जल्द अपनी नई फिल्म लेकर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 'टॉक्सिक' का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले, यश ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट देने का वादा किया था.
सामने आई 'टॉक्सिक' यश की पहली झलक
आज यश ने अपने जन्मदिन पर अपनी आने वाली फिल्म का एक छोटा टीजर जारी किया है. उन्होंने अपने किरदार के बारे में ज्यादा ना बताते हुए, अपने फैंस को एक ट्रीट दी है, जो काफी जोरदार है. 'टॉक्सिक' के टीजर में यश का पहला फुल लुक दिखाया गया है. इससे पहले उन्होंने फिल्म से जुड़े जितने भी पोस्टर्स शेयर किए थे, उन सभी में यश का क्या लुक होने वाला है इसपर सस्पेंस बरकरार था. टीजर में यश अपनी गाड़ी से उतरकर एक क्लब के अंदर जाते दिखाई देते हैं. जहां बहुत सारी लड़कियां मौजूद होती हैं जो तरह-तरह के नशीली चीजें लेती दिखती हैं.
देखें 'टॉक्सिक' का टीजर
यश भी उनके बीच जाकर अपना वाइल्ड अवतार सभी को दिखाते हैं. टीजर से ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी काफी पुराने समय की होने वाली है जब स्टेज परफॉर्मेंस हुआ करती थीं. फिल्म की शूटिंग अभी फिलहाल चल रही है, जिसके कारण इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है. 'टॉक्सिक' की स्टार कास्ट में कौन-कौन शामिल है, इसपर भी सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में इस बात का इंतजार काफी लंबा होने वाला है कि क्या 'केजीएफ' के बाद भी यश अपना जलवा कायम रख पाते हैं या नहीं.
शानदार होने वाली है यश की आने वाली फिल्में
सुपरस्टार यश के लिए आने वाला समय काफी शानदार होने वाला है. उनकी झोली में इस समय कई बड़ी फिल्में हैं जिसमें वो दिखने वाले हैं. 'टॉक्सिक' के अलावा, यश पीरियड ड्रामा फिल्म 'रामायण' में भी दिखने वाले हैं. जिसे 'दंगल' डायरेक्टर नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. उनका किरदार माना जा रहा है कि लंकापति रावण का होने वाला है. हालांकि यश ने अपने फिल्म में होने वाले किरदार के बारे में कहीं भी बात नहीं की है. वो फिल्म को प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के साथ को-प्रोड्यूस जरूर कर रहे हैं.
रामायण अगले साल यानी 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. इसे दो पार्ट में बनाया जा रहा है जिसका पहला पार्ट साल 2026 में, तो दूसरा साल 2027 में दिवाली के मौके पर ही रिलीज किया जाएगा. फिल्म की स्टार कास्ट भी शानदार है. यश के अलावा फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, अरुण गोविल, लारा दत्ता जैसे कलाकार शामिल हैं, जो एक से बढ़कर एक रोल प्ले करते नजर आएंगे.