केजीएफ के रॉकी भाई और सुपरस्टार यश एक बस ड्राइवर के बेटे हैं. मैसूर में एक्टर की परवरिश हुई थी. यश के सिनेमा में नाम कमाने और फेमस होने के बावजूद उनके पिता बस ड्राइवर के रूप में ही काम कर रहे थे. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2022 में यश ने अपने पेरेंट्स के बारे में बात की. उनसे पूछा गया कि क्या अब केजीएफ के सुपर हिट होने के बाद उनके पिता समझते हैं कि यश कितने बड़े स्टार बन चुके हैं?
ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद पिता कर रहे थे काम
इसपर यश ने जवाब दिया कि उन्हें नहीं लगता कि उनके माता-पिता के लिए कुछ भी बदला है. उन्होंने कहा, 'मेरे पिता ने मुझे कहा था, तब मेरी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी मेरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वो तब भी काम कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि आपकी इज्जत आपसे है, आपकी इंडस्ट्री के लिए मिलने वाली नकली है.
अगर मुझे एक सफल स्टार के पिता के रूप में जाना जा रहा है तो ये समय की बात है. कुछ समय के बाद ये बदल भी सकता है. हर शुक्रवार आपको खुद को साबित करना होता है. तो उन्होंने कहा था- हमें इससे दूर रखो, अगर इसकी आदत लग गई तो मुश्किल होगी. मेरे माता पिता मुश्किल से ही मेरी कोई फिल्म इवेंट्स देखने आते हैं. वो कभी मेरे किसी शूट पर नहीं आए हैं. घर पर मेरे दोस्त आज भी मुझे पहले जैसा ही ट्रीट करते हैं. आपका घर पर पहले जैसा ही रहना जरूरी है, नहीं तो आप आगे का नहीं सोच पाते हैं.'
यश को नहीं बॉलीवुड की जरूरत?
इस इवेंट में साउथ की फिल्मों और बॉलीवुड के बारे में खूब बातें हुईं. इस दौरान यश से पूछा गया की क्या बॉलीवुड को उनकी जरूरत है, ना कि यश को बॉलीवुड को. इसपर यश ने कहा कि मैं किसी वुड में भरोसा नहीं करता हूं. मैं कहता हूं कि हम एक ही इंडस्ट्री है. बॉलीवुड नीचे जा रहा है और साउथ हिट हो रहा है इसमें मैं भरोसा नहीं करता हूं. मैं कहता हूं कि हमने अपने सम्मान के लिए इंतजार और मेहनत की है. हमें साथ मिलकर काम करना चाहिए.
यश ने दर्शकों को सिनेमा में खींचा
पैन्डेमिक के बाद केजीएफ 2 वो फिल्म थी जिसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में पहुंची थी. ऐसे में यश से कहा गया कि आप दर्शकों को सिनेमा में लेकर आए. क्या आपने सोचा था कि बड़े बजट की फिल्म ही सिनेमा तक दर्शकों तक लेकर आती हैं तो मैं ये करूंगा. यश ने जवाब में कहा कि दर्शक बहुत स्मार्ट हैं. वो पोस्टर और ट्रेलर को देखकर समझ जाते हैं कि इसे करने का कारण क्या है. वो किसी तरह ये समझ जाते हैं कि इस फिल्म के पीछे टीम एफर्ट है और मेहनत है.
साथ ही उन्होंने कहा कि कंटेन्ट किंग है. एक फिल्म को हिट बनाने के लिए हर चीज अच्छी होनी जरूरी है. एक्टर अच्छा हो और स्टोरी खराब हो, तो फिल्म नहीं चलेगी. स्टोरी अच्छी हो और एक्टर खराब हो तो भी नहीं फिल्म नहीं चलेगी. स्पेशल इफेक्ट्स अच्छे हैं और बाकी चीज खराब है तो भी फायदा नहीं होगा. तो चीज में मेहनत जरूरी है.