scorecardresearch
 

Khali ने मारा टोल प्लाजा वर्कर को थप्पड़! वीडियो वायरल होने के बाद WWE स्टार ने दी सफाई

वीडियो में देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा कर्मचारी और खली के बीच बहसबाजी हो रही है. उस वीडियो में एक कर्मचारी लगातार कहता दिख रहा है कि खली ने उसके आदमी को आईडी दिखाने के नाम पर चांटा मारा. कर्मचारियों ने खली की गाड़ी को घेर लिया और बैरिकेड लगा दिए.

Advertisement
X
The great Khali
The great Khali

WWE के चैंपियन रह चुके द ग्रेट खली ने बिग बॉस 4 से खासी लाइमलाइट बटोरी. खली आजकल अपने वीडियोज से भी चर्चे में रहते हैं, जिन्हें वो सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं. लेकिन इस बार खली किसी को थप्पड़ मारने की वजह से सुर्खियों में आए हैं. खली का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. जिसमें द ग्रेट खली की टोल प्लाजा कर्मचारियों से बहस हो रही है. 

Advertisement

खली ने मारा थप्पड़
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें खली की टोल प्लाजा कर्मचारियों से जमकर बहस हो रही है. खली को उन कर्मचारियों ने घेर लिया है, क्योंकि उनमें से एक ने खली पर ये इल्जाम लगाया है कि खली ने उसे बेवजह थप्पड़ मारा है. ये वाक्या तब हुआ जब खली जलंधर से करनाल जा रहे थे, इस बीच फिल्लोर एरिया के पास टोल नाके पर उनकी गाड़ी रुकी थी. 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा कर्मचारी और खली के बीच बहसबाजी हो रही है. उस वीडियो में एक कर्मचारी लगातार कहता दिख रहा है कि खली ने उसके आदमी को आईडी दिखाने के नाम पर चांटा मारा. कर्मचारियों ने खली की गाड़ी को घेर लिया और बैरिकेड लगा दिया. एक वर्कर बोलता सुनाई पड़ रहा है कि, 'तुमने लड़के को चांटा क्यों मारा? तुमसे आईडी कार्ड मांगा गया था, दिखाओ आईडी'. जिसके जवाब में खली कहते हैं कि मेरे पास आईडी नहीं है. 

Advertisement

बीच-बचाव के लिए आई पुलिस

मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को आना पड़ा. जहां दोनों ने अपनी-अपनी बात पुलिस से कही, जिसके बाद बैरिकेड हटा दिए गए और खली को जाने दिया गया. बैरिकेड हटाने के बाद भी एक शख्स खली की गाड़ी के सामने आ गया और उनकी तरह चलने की एक्टिंग करने लगा. जाते हुए वर्कर ने खली की बेइज्जती करते हुए बंदर तक कहा. 

इस पूरे वाक्ये को तूल मिलता देख खली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और सफाई दी. खली ने टू द प्वाइंट आते हुए बताया कि, 'करनाल जाते हुए टोल टैक्स कर्मचारी ने मेरी गाड़ी रोकी और सेल्फी लेने के लिए मिसबिहेव करने लगा. जब मैंने मना किया तो बड़ी बेरुखी से भद्दे कमेंट्स पास किए और गालियां भी दी.'

खली ने शॉर्ट में पूरी बात अपने वीडियो में बता दी. बात करें फैंस की तो वे खली के सपोर्ट में ही दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर पर वीडियो शेयर कर सब यही कह रहे हैं कि साफ दिख रहा है कि खली की गलती नहीं है, वो लोग जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement