कोरोना काल में हर त्योहार, हर खुशी फीकी पड़ गई है. कुछ दिनों में गणेश चतुर्थी भी आने वाली है, लेकिन बाजारों में ना वो रौनक दिख रही है और ना ही लोगों का वो पुराना उत्साह. लेकिन इस बीच भी टीवी इंडस्ट्री ने इस त्योहार की पूरी तैयारी कर ली है.
करण वाही के ईको फ्रेंडली गणेशा
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में गणेश चतुर्थी की तैयारी की जा रही हैं. उस शो में सभी कंटेस्टेंट इस त्योहार को धूमधाम से मनाने जा रहे हैं. इस समय सोशल मीडिया पर करण वाही की एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में करण ईको फ्रेंडली गणेशा बना रहे हैं. वे खुद ही उस खूबसूरत मुर्ती को आकार देते दिख रहे हैं. उस फोटो को शेयर करते हुए करण लिखते हैं- जब मुझे लग रहा था कि शायद में नहीं कर पाउंगा, घर पर तो नहीं बनाया है लेकिन सेट पर ही सही.
वैसे मालूम हो कि करण वाही भगवान गणेश के बड़े भक्त हैं. वे हर साल ईको फ्रेंडली गणेश जी बनाते ही हैं. कोरोना काल में ऐसा लग रहा था कि शायद उनकी ये प्रथा टूट जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स संग इस त्योहार को खुशी से मनाया है.
खतरों के खिलाड़ी का स्पेशल एडिशन
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया की शूटिंग मुंबई में ही की जा रही है. इस शो में पिछले सीजन के कई सारे कंटेस्टेंट फिर एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. निया शर्मा से लेकर करण पटेल तक, हर किसी ने इस शो में चार चांद लगाए हैं.