scorecardresearch
 

Khesari Lal Bhojpuri Song: यूट्यूब पर धूम मचा रहा खेसारी लाल का भक्तिगीत 'सुना राजा अरहुल ताजा'

Khesari Lal New Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का नया भक्ति गीत 'सुना राजा अरहुल ताजा' इन दिनों यूट्यूब पर खूब छाया हुआ है. इसे अब तक 6 लाख लोग देख चुके हैं. नवरात्र के दौरान लोग इस देवी गीत को खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
khesari lal yadav song
khesari lal yadav song
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवरात्रि में धूम मचा रहा है खेसारीलाल का भक्ति गीत
  • म्यूजिक वीडियो में खेसारीलाल के साथ एक्ट्रेस रानी

Khesari Lal New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के जाने मानेर एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) ने नवरात्रि का एक म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया है. जारी होने को बाद से ही है यूट्यूब और सोशल मीडिया दोनों पर ही धमाल मचा रहा है. 'सुना राजा अरहुल ताजा' (Suna Raja Adahul Taja) टाइटल का ये गाना लोग खूब पसंद कर रहे हैं. चूंकि ये एक भक्ति गीत है इसलिए खासकर नवरात्र के दौरान इसकी खूब धूम है.

वीडियो में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस रानी दिखाई पड़ रही हैं. गौरतलब है कि 'सुना राजा अरहुल ताजा' गाने के लिरिक्स प्रकाश परदेसी ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा दिया है. साथ ही इसे सुलभ कुमार ने प्रोड्यूस किया है.

 

खेसारी लाल और रानी के ये भक्ति वीडियो सॉन्ग काफी शानदार है. इस गाने को अब तक 6 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं और 73 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. वीडियो में रानी, खेसारीलाल से अरहुल के फूल लाने को कह रही हैं. वो देवी मां को खुश करना चाहती हैं ताकि देवी का आशीर्वाद उनके परिवार पर बना रहे और उनकी सूनी गोद जल्द से जल्द भर सके. 

बता दें कि इससे पहले भी खेसारीलाल का नवरात्रि स्पेशल गाना 'चुनरिया ले ली' रिलीज हुआ था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement