खेसारी लाल यादव इन दिनों एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं. होली के मौके पर इस त्योहार से जुड़े सबसे ज्यादा भोजपुरी गाने रिलीज करने के बाद उनका एक नया गाना सुर्खियों में बना हुआ है. इस भोजपुरी होली गाने को महज एक महीने में 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
गाने के बोल हैं, 'दुई रुपया'. इस गाने के एक महीने में 100 मिलियन व्यूज पार करने की खुशी में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने केक काटकर जश्न मनाया.
आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को खेसारी लाल यादव और अनीषा पांडे पर फिल्माया गया है. इस गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है और म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है.
अखिलेश कश्यप ने एक वीडियो शेयर करते हुए खेसारी लाल यादव के जश्न को दिखाया किया है. इस गाने को अंतरा सिंह प्रियंका और खेसारी लाल यादव ने मिलकर गाया है.