scorecardresearch
 

खेसारी लाल यादव-अक्षरा सिंह के Paani-Paani गाने ने लोगों को किया क्रेजी, मिले इतने मिलियन व्यूज

व्यूज से हट कर अगर गाने के लाइक्स की बात की जाये, तो बादशाह के पानी-पानी सॉन्ग को 1.8 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ये बात बिल्कुल भी छोटी बात नहीं है.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह
खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वायरल भोजपुरी सॉन्ग
  • अक्षरा, बादशाह और खेसारी लाल का कमाल

पिछले कुछ समय में म्यूजिक लवर्स के बीच भोजपुरी गानों का क्रेज काफी बढ़ा है. इसलिये आये दिन एक से बढ़ कर एक भोजपुरी गाने रिलीज होते रहते हैं. पिछले साल दिसंबर में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का भी एक जबरदस्त सॉन्ग रिलीज किया गया था. जैकलीन फर्नांडिस के ‘पानी-पानी’ (Paani-Paani) का भोजपुरी वर्जन याद आया क्या? ओह.. ओह.. इस गाने को भला कोई भूल भी कैसे सकता है. 

Advertisement

गाने को मिले इतने मिलियन व्यूज
अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव की सुपरहिट जोड़ी ने बादशाह के ‘पानी-पानी’ सॉन्ग में अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी थी. गाने में बॉलीवुड रैपर बादशाह (Badshah) रैप करते हुए दिखाई दिये. अक्षरा, खेसारी लाल और बादशाह की मेहनत रंग लाई. हिंदी सॉन्ग की तरह इसके भोजपुरी वर्जन को भी काफी पसंद किया गया. 

दुबई में दिखा भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta Mahara का देसी अंदाज, फैंस बोले- खूबसूरत

महीनों बीत जाने के बाद भी लोगों के बीच ‘पानी-पानी’ सॉन्ग का क्रेज कम नहीं हुआ है. आलम ये है कि गाने को 85 मिलियन से ज्यादा मिल चुके हैं. कहना गलत नहीं होगा कि जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है. इस गाने के व्यूज भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा बहुत कम ही देखा गया है, जब किसी भोजपुरी गाने को लोगों ने इतना प्यार दिया हो. पर इस म्यूजिक वीडियो में मौजूद इस तिगड़ी ने ये कर दिखाया. 

Advertisement

Pawan Singh के 'बंदूक की नोक' पर एक्ट्रेस ने किया डांस, वीडियो को मिले रिकॉर्ड तोड़ व्यूज

व्यूज से हट कर अगर गाने के लाइक्स की बात की जाये, तो बादशाह के पानी-पानी सॉन्ग को 1.8 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ये बात बिल्कुल भी छोटी बात नहीं है. Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को खेसारी लाल यादव और बादशाह के साथ रिनी चंद्रा ने अपनी आवाज दी है. वहीं म्यूजिक शुभम राज का है. 

आपने पानी-पानी का भोजपुरी वर्जन सुना ना?

Advertisement
Advertisement