Bhojpuri Holi Song 2022: होली से पहले ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री होली के रंगों में डूबी दिख रही है. सभी भोजपुरी स्टार्स होली पर बढ़ियां से बढ़ियां गाने निकाल रहे हैं. अब हमारे खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जी कहां कम हैं. त्यौहार के मौके पर उन्होंने भी कई सारे म्यूजिक वीडियो बना डाले. इस लिस्ट में अब उनका नया गाना 'मीठा रंग' (Mitha Rang) भी शामिल हो चुका है.
रिलीज हुआ खेसारी लाल का नया गाना
'बवाल करेंगे' में धमाल मचाने के बाद अक्षरा सिंह (Akshra Singh) और खेसारी लाल यादव की जोड़ी 'मीठा रंग' म्यूजिक वीडियो लेकर हाजिर हो चुकी है. गाने के बारे में बात करें, उससे पहले आपको बता दें कि खेसारी लाल को भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट मशीन भी माना जाता है. इसकी वजह है उनकी एक्टिंग और जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. खेसारी लाल को लोग किस कदर प्यार करते हैं. इसका अंदाजा उनके नये गाने को मिल रहे प्यार से लगाया जा सकता है.
ब्लैक बिकिनी में Namrata Malla का बोल्ड अंदाज, फैंस बोले- कमाल लगती हो
अब बात करते हैं गाने की. होली पर फिल्माये गये 'मीठा रंग' गाने में एक बार फिर खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी रोमांटिक होती दिख रही है. रेड साड़ी में जहां अक्षरा परम सुंदरी लगीं. वहीं जींस शर्ट में खेसारी लाल यादव कूल डूड. म्यूजिक वीडियो में दोनों अपनी केमिस्ट्री से लोगों को खुश करते दिख रहे हैं. रिलीज होते ही खेसारी लाल के नये सॉन्ग ने धमाल मचा दिया है.
होली पर जुदा हुए दो दिल
वैसे होली पर बनाया गया हर सॉन्ग रोमांटिक नहीं होता लक्ष्मण! खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का न्यू सॉन्ग भी जुदाई पर बनाया गया. होली पर जहां दो लोग गले मिलकर खुशी मनाते हैं. वहीं 'मीठा रंग' गाने में खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह से जुदा होते दिखे. ये गाना खुशी, रोमांस और दर्द भरा हुआ है, जिसे खेसारी लाल और अक्षरा अपने एक्शप्रेशन से बखूबी स्क्रीन पर उतारते दिखे.
'मीठा रंग' रिलीज होते ही यूट्यूब पर 22वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. आपने नया गाना सुना या नहीं