scorecardresearch
 

Bhojpuri Holi Song 2022: 'मीठा रंग' लेकर आ रही है Khesari Lal Yadav-Akshra Singh की जोड़ी, रंगों की महफिल में फिर होगा धमाल

खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी एक बार फिर अपनी शानदार केमिस्ट्री से लोगों को एंटरटेन करने आ रही है. दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं और अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को इंप्रेस करना जानते हैं.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह
खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेसाली लाल-अक्षरा का नया गाना
  • कायम रहेगा खेसारी-अक्षरा की जोड़ी का जलवा!

Bhojpuri Holi Song 2022: खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के फैंस के लिये गुड न्यूज है. भोजपुरी इंडस्ट्री की ये धमाकेदार जोड़ी एक बार फिर बड़ा धमाका करने को रेडी है. वो भी होली के मौके पर. असल में बवाल करेंगे की सफलता के बाद खेसारी लाल और अक्षरा की जोड़ी एक बार फिर बवाल काटने आ रही है. विश्वास नहीं हुआ ना? पर ये सच है. 

Advertisement

होली पर फैंस को खेसारी लाल का तोहफा
खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह कभी भी अपने फैंस को सरप्राइज करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. होली के मौके पर अक्षरा-खेसारी की जोड़ी एक और धमाकेदार गाना लेकर हाजिर होने वाली है. सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज खुद खेसारी लाल ने फैंस के साथ शेयर की है. इंस्टाग्राम पर खेसारी लाल ने उनके न्यू अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया है. 

Election Results 2022: 'UP में भगवा लहराने वाले आ गए' बीजेपी की रिकॉर्ड जीत पर निरहुआ का धमाकेदार गाना

अक्षरा सिंह और खेसारी लाल के नये म्यूजिक वीडियो का नाम 'मीठा रंग' है. अक्षरा सिंह के प्यार के रंग में खेसारी लाल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, #KhesariMusicWorld यूट्यूब चैनल पर 'मीठा रंग' चढ़ेगा आप सभी पर 11 की सुबह 6:30 बजे. ठीक है! पोस्टर में रेड साड़ी में अक्षरा काफी खिली-खिली दिख रही हैं. वहीं प्रिटेंड शर्ट में खेसारी लाल भी एकदम कूल डूड लग रहे हैं. 

Advertisement

Election Results 2022: यूपी में जीत की ओर BJP, सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे मुनव्वर राना

'बवाल करेंगे' को मिले रिकॉर्ड तोड़ व्यूज 
माना जाता है कि जब दो टैलेंटेड लोग एक-साथ आते हैं, तो जरूर कुछ बड़ा धमाल होता है. फैंस को ऐसी ही उम्मीद अक्षरा सिंह और खेसारी लाल की जोड़ी से भी है. ये दोनों जब-जब साथ आये हैं लोगों ने भर-भर कर प्यार दिया है. इसका लेटेस्ट उदारण इनका म्यूजिक वीडियो 'बवाल करेंगे' हैं, जिसे हर किसी ने खूब पसंद किया और वीडियो सुपरहिट रहा. 

अब देखते हैं कि 'मीठा रंग' में ये जोड़ी कितना रंग जमाती है. 

 

Advertisement
Advertisement