scorecardresearch
 

'डोली सजा के रखना' का फर्स्ट लुक आउट, Khesari Lal Yadav से क्यों नाराज दिखीं Amrapali Dubey?

फिल्म को लेकर रौशन सिंह ने कहा कि ये मूवी एक पिता-पुत्र के रिश्तों पर आधारित है, जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे. ऐसी उम्मीद है. वो इस मूवी के जरिये भोजपुरी सिनेमा को एक अच्छी और मनोरंजक फिल्म देने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे
खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी फिल्म 2022
  • खेसारी लाल-आम्रपाली की जोड़ी मचायेगी धमाल

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म 'डोली सजा के रखना' का फर्स्ट लुक आउट आ गया है. फर्स्ट लुक आउट होते ही वायरल भी हो गया है. इसमें खेसारीलाल यादव, आम्रपाली दुबे को दुल्हन बना डोली में लेकर जाते दिख रहे हैं. 

क्यों उदास हैं आम्रपाली?
बैकग्राउंड में बैंड बाजा और बारात भी है, लेकिन डोली में बैठी आम्रपाली दुबे मुह बनाये बैठी नजर आ रही है. मानो तो खेसारी लाल की हरकत से खुश नहीं हैं. ये लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म के फर्स्ट लुक से ही लग रहा है कि 'डोली सजा के रखना' का धमाल बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगा.

वैसे एस आर के म्यूजिक फिल्म्स प्रस्तुत फिल्म 'डोली सजा के रखना' में खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे रोमांस करते नजर आने वाले हैं. इसमें दोनों की केमेस्ट्री शानदार लग रही है, जिसके चर्चे मूवी रिलीज होने से पहले से खूब हो रहे हैं. फिल्म 'डोली सजा के रखना' का निर्देशन रजनीश मिश्रा कर रहे हैं.  इसमें उनको साथ मिला है निर्माता रौशन सिंह और सह निर्मात्री शर्मिला आर सिंह का. 

Advertisement

कौन हैं Mahima Chaudhry की बेटी अरियाना? खूबसूरती में पॉपुलर एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर

फिल्म कैसे है अलग?
फिल्म को लेकर रौशन सिंह ने कहा कि यह मूवी एक पिता-पुत्र के रिश्तों पर आधारित है, जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे. ऐसी उम्मीद है. मैं इस मूवी के जरिये भोजपुरी सिनेमा को एक अच्छी और मनोरंजक फिल्म देने का प्रयास कर रहा हूं. मैं दर्शकों से निवेदन करूंगा कि इस मूवी को पूरे परिवार के साथ देखें. अपनी राय दें. रजनीश मिश्रा ने कहा कि हमने जब भी फ़िल्म बनाई है. परिवार के सभी सदस्यों को ध्यान में रख कर बनाई है. इसका सिलसिला इस मूवी में भी जारी रहेगा.

अब करोड़ों की वैनिटी की छत पर योग करेंगी श‍िल्पा, होटल से कम नहीं अंदर का नजारा

रजनीश मिश्रा-रौशन सिंह की जोड़ी एक बेहतरीन फिल्म 'डोली सजा के रखना' लेकर तैयार हैं, जिसका फर्स्ट लुक फिल्म की कहानी को जाहिर कर देता है. यानी एस आर के म्यूजिक के साथ रजनीश-रौशन की जोड़ी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने को तैयार है. इसके संकेत मिल चुके हैं, जल्द ही मूवी का ट्रेलर भी आ जायेगा. अभी हाल ही में इस मूवी के एक गाने की शूटिंग भोजपुरी के अब तक के सबसे आलीशान सेट पर हुई है, जिसमें फलक नाज़ और खेसारीलाल यादव का जलवा देखने को मिला.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement