scorecardresearch
 

Khesari Lal Yadav-Amrapali Dubey की फिल्म 'आशिकी' रिलीज, पहले दिन हाउसफुल गये सारे शोज

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी जब-जब साथ आई है, कुछ ना कुछ कमाल हुआ है. फिर चाहे बात म्यूजिक वीडियो की हो या फिल्म की. जैसा का अभी इनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म आशिकी के साथ देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेसारी लाल की जबरदस्त एक्टिंग
  • पर्दे पर छाई आम्रपाली-खेसारी लाल की जोड़ी

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आशिकी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पटना में भी यह फिल्म आज रिलीज हुई, जहां ओपनिंग शो से पहले खेसारीलाल यादव के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. उनके फैन्स ने पटना के वीणा सिनेमा हॉल के बाहर खेसारीलाल यादव के पोस्टर का दुग्धाभिषेक किया और उसके बाद वे फिल्म देखने गए. फैंस की इस कदर दीवानगी लंबे अरसे बाद देखने को मिली है. वहीं बात करें फिल्म की, तो आशिकी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. यही वजह है कि फिल्म के सभी शोज पहले दिन हाउसफुल रहे. 

Advertisement

खेसारी लाल के लिये फैंस की दीवानगी
भोजपुरी सिनेमा के शोमैन प्रदीप शर्मा की फिल्म 'आशिकी' का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से था. इस बारे में प्रदीप के शर्मा ने कहा कि यह एक पारिवारिक फिल्म है. यही वजह है लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. उम्मीद है कि फ़िल्म अच्छा कारोबार करेगी. अब तक के रेस्पॉन्स से फिल्म की पूरी टीम खुश है. निर्माता प्रदीप के शर्मा ने बताया कि फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था. जिससे हमें यकीन था कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी. बाबा मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले फिल्म का निर्माण हुआ है. यह फिल्म हमारी सार्थक सिनेमा की सीरीज में एक और नजीर पेश करेगी. इस फिल्म को सभी दर्शक अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.

Advertisement

Shilpi Raj का 'जीजा जी के लुंगी' गाना हुआ रिलीज, जीजा के सामने Neelam Giri ने दिखाये लटके-झटके

मालूम हो कि फिल्म आशिकी के निर्देशक पराग पाटिल हैं.  फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म में खेसरीलाल यादव, आम्रपाली दुबे के अलावा कुणाल सिंह, प्रकाश जैस, श्रुति राव मुख्य भूमिका में हैं. स्टोरी खेसरीलाल यादव की है. वहीं फिल्म के को-प्रोड्यूसर अनिता शर्मा और पदम सिंह हैं. म्यूजिक ओम झा और आर्या शर्मा का है. इसके अलावा लिरिक्स श्याम देहाती और विजय चौहान ने लिखे हैं. राइटर राकेश त्रिपाठी है. सिनेमेटोग्राफर आर आर प्रिंस है. एक्शन हीरा यादव और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी है.

Rudra The Edge of Darkness Review: Ajay Devgn का वन मैन शो है 'रुद्र', दमदार है OTT डेब्यू, फीकी पड़ीं Esha Deol

खेसारी लाल की फिल्म रिलीज हो चुकी है. अगर अब तक नहीं देखी है, तो देख लीजिये और अपना रिव्यू भी शेयर कर लीजियेगा. 

 

Advertisement
Advertisement