भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का पटना में होने वाला शो बेकाबू भीड़ और उसके द्वारा की गई पत्थरबाजी के बीच रद्द हो गया है. दरअसल, होली के मौके पर खेसारी और अक्षरा का ये लाइव शो पटना के छपाक वाटर पार्क में होने वाला था. लेकिन यहां शो को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई. इसके बाद कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने शो को रद्द कर दिया. शो के रद्द होने के बाद वहां पहुंचे कुछ लोग उग्र हो गए और उन्होंने पत्थरबाजी कर दी, जिसको देखते हुए वहां पहुंचे कलाकारों को वहां से जाना पड़ा.
इस शो के रद्द होने पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि कोरोना काल में बहुत ज्यादा भीड़ होने की वजह से छपाक वाटर पार्क में होने वाला शो प्रशासन ने कैंसिल कर दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं पटना में आने के बाद भी ये शो नहीं कर पाया. इसका मुझे अफसोस है कि मैं लोगों का मनोरंजन नहीं कर पाया.'
उन्होंने लोगों से अपील की कि कहीं भी शो देखने के लिए जाएं तो सम्मानित तरीके से जाएं. अपनी मिट्टी का सम्मान करें. खेसारी ने बताया, 'इस शो से पहले भीड़ जुटी और कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी, जिसके कारण ये शो रद्द हो गया. दरअसल किसी अंदाजा नहीं था कि इतनी भीड़ हो जाएगी.'
खेसारी लाल यादव ने कहा, 'मैं जरूर ये शो करूंगा और जल्द ही करूंगा. खेसारी ने बताया कि वो शो के लिए प्रयागराज से शूटिंग को बीच में छोड़कर आए थे. लेकिन ये उम्मीद नहीं थी कि इतने चाहने वाले आ जाएंगे.'
इस शो में उनके साथ स्टेश शेयर करने वाली अक्षरा सिंह ने इस पर कहा, 'मैं इस शो को लेकर काफी एक्टसाइटेड थी कि एक अरसे बाद लोगों को देखने का मौका मिलेगा. लेकिन बहुत ज्यादा भीड़ के आ जाने से प्रशासन ने ये शो रद्द कर दिया. सब जानते हैं कि कोरोना काल चल रहा है और ऐसे में ये संभव नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'इस शो के लिए आयोजकों ने प्रशासन से पहले ही इजाजत ले ली थी. तभी हम भी यहां आए थे. लेकिन यहां हमारी उम्मीद से भी ज्यादा लोग पहुंच गए और इस वजह से शो रद्द हो गया.'
अक्षरा सिंह ने अपने चाहने वालों से माफी मांगते हुए कहा कि वो जल्द ही एक बार फिर सबके बीच आएंगी. उन्होंने कहा, 'कई बार कुछ आपत्तिजनक लोग भीड़ में आ जाते हैं और उनकी वजह से ये सब हो जाता है. मुझे इस बात बेहद दुख है.'